ठंड में सिर्फ खाएं नहीं गंजी खोपड़ी पर लगाएं अंडा, 20 दिन में उग आएंगे नए बाल तो घनी होगी घर की खेती

How To Apply Egg On Hair: अगर आप हेयर फॉल यानी बाल झड़ने की समस्या झेल रहे हैं तो आपको अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए। अलग-अलग तरह के बालों पर अंडे को लगाने का तरीका अलग होता है। यहां से आप बालों में अंडा लगाने का सही तरीका जान सकते हैं।

ways to use egg mask for hair growth in hindi

How To Apply Egg On Hair: धूप, धूल, प्रदुषण और गंदे पानी ने आज हर किसी को हेयर प्रॉब्लम दे दिया है। कोई सफेद बाल से परेशान है तो किसी की चोटी पूंछ जैसी पतली हो गई है। वहीं, बाल झड़ने से तो सबसे ज्यादा लोग परेशान हैं। कारण चाहे कुछ भी हो, लेकिन रोज इतने बाल गिर जाते हैं कि जल्द ही गंजा होने की हालत हो जाती है। अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से जुझ रहे हैं तो आपके समय रहते अपने बालों पर ध्यान देना चाहिए। बालों के लिए अंडा बेस्ट होता है। बस इसे लगाने का अगर सही तरीका पता हो तो ये आपके बालों में जान भर सकता है।बस इसलिए यहां हम आपके लिए एग हेयर माक्स को बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका बता रहे हैं।

हेयरफॉल के लिए ऐसे लगाएं अंडा

अगर आपके बाल नॉर्मल और कॉम्‍बिनेशन वाले हैं तो आपको अंडे में जैतून का तेल मिलाकर बालों में 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना चाहिए।

वहीं, अगर आपके बाल ड्राई हैं तो अंडे की सिर्फ जर्दी को जैतून के तेल में मिलाकर लगाएं।

End Of Feed