बेदाग और खिली खिली त्वचा के लिए कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये चीजें, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

दूध सेहत के लिए जितना फायदेमंद माना जाता है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बेदाग और निखरी त्वचा पाने में मदद मिलती है। ऐसे में जानिए घर पर दूध से फेस पैक कैसे तैयार कर सकते हैं।

Milk Face Pack For Glowing Skin

Milk Face Pack For Glowing Skin

Raw milk skin benefits: हर किसी की यही ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे। इसके लिए ज्यादातर महिलाएं तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है जिससे स्किन खराब हो जाती है। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। दूध सेहत के लिए जितना फायदेमंद माना जाता है उतना ही स्किन के लिए भी होता है। दूध मॉइस्चराइजर और क्लींजर की तरह काम करता है। नियमित रूप से कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से स्किन बेदाग और निखरी होती है। कच्चे दूध का चेहरे पर इस्तेमाल करने से फेस पर ग्लो और कसाव भी आता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप दूध का किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूध फेस पर कैसे करें अप्लाई - Raw milk face pack

हल्दी दूध पेस्ट

हल्दी और दूध से बना फेस पैक स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इनमें सूजन-रोधी गुण पाए जाते हैं जो सूजन को कम कर स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें एक चम्मच हल्दी और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

गुलाब जल,चिया सीड और दूध का फेस पैक

इसके लिए दूध में चिया सीड्स और गुलाब जल मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। यह फेस पैक चेहरे से गंदगी और मैल हटाने में मददगार है। इसका उपयोग डी-टैनिंग के लिए किया जा सकता है

दूध, चीनी और बेसन फेस पैक

कच्चे दूध में चीनी और बेसन मिलाकर स्क्रब तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। साथ ही स्किन पर ग्लो आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited