Cleaning Tips: जली हुई प्रेस को साफ करने के तरीके, इन चीजों की लेंगे मदद तो लौट आएगी नई वाली चमक

How to Clean Burnt Iron Bottom, Iron Press Cleaning Tips: कई बार कपड़े प्रेस करने के दौरान आयरन के ज्यादा हीट हो जाने से कपड़ा जलकर प्रेस में ही चिपक जाता है। ऐसे में प्रेस की सफाई कैसे करनी चाहिए यह जानना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं।

How to clean press, How to clean burnt iron bottom

How to clean burnt iron bottom: जली प्रेस को नए जैसा चमकाने के तरीके

How to Clean Burnt Iron Bottom, Iron Press Cleaning Tips: प्रेस का इस्तेमाल कपड़ों की सिकुड़न दूर करने और कपड़ों को सेट रखने में किया जाता है। हालांकि कई बार ज्यादा हिट हो जाने से प्रेस की सतह पर कपड़े चिपक कर निशान बना देते हैं। वहीं, पानी लगने से इसकी सतह पर जंग लगना शुरू हो जाता है। ऐसे में आयरन करने में काफी परेशानी होती है। यह ठीक से काम नहीं कर पाती। इतना ही नहीं, बल्कि प्रेस के दाग कपड़ों को भी गंदा करने लगते हैं। ऐसे में प्रेस की साफ-सफाई बेहद जरूरी है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए प्रेस क्लीन करने के कुछ आसान टिप्स को जानते हैं। ताकि आप अपने प्रेस पर लगे जंग और जले के निशान को झटपट साफ कर उसे पहले की तरह चमकदार बना सकते हैं।

How to Clean Iron Press Burnt Bottom

How to Clean Iron Press with Baking Soda

प्रेस में लगे दाग को रिमूव करने के लिए यह नुस्खा भी फायदेमंद है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। तैयार किए गए पेस्ट को किसी रबड़ की चम्मच से प्रेस पर अप्लाई करें। 2 से 3 मिनट तक रखने के बाद इसे गीले कपड़े से साफ कर दें। प्रेस पर लगे पुराने दाग पूरी तरह साफ हो जाएंगे। इसके अलावा प्रेस पर लगाए गए बेकिंग सोडा को पूरी तरह से हटाने के लिए प्रेस की स्टीम ऑन करके किसी कपड़े पर चला दें।

How to Clean Iron Press with Paracetamol

प्रेस में अगर जले हुए कपड़े चिपक गए हैं तो यह नुस्खा आपके लिए कारगर साबित होगा। इसके लिए आपको एक लंबी वाली पेरासीटामोल की गोली लेनी है। साथ में सफाई वाला एक मोटा कपड़ा भी जरूर रखें। इसके बाद प्रेस को ऑन करके हल्का गर्म होने के बाद इसे ऑफ कर दें। अब एकदम किनारे से पेरासीटामोल की गोली को पकड़ कर प्रेस पर घिसना शुरू करें और इसे कपड़े से साफ करें। दोबारा प्रैस को ऑन करें और इस प्रक्रिया को दोहराएं। इस दौरान अपने हाथों को बचाते हुए गंदगी पोंछते जाएं। आप देखेंगे कि प्रेस से जले के निशान धीरे-धीरे छूट रहे हैं।

How to Clean Iron Press Bottom wth Lime and Salt

प्रेस पर जमी हुई जंग को मिटाने के लिए चूना और नमक को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में बराबर मात्रा में नमक और चूने को लेकर पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को जंग लगे निशान पर लगाएं और कुछ देर के बाद उसे कपड़े से साफ कर लें। आप देखेंगे कि आपकी प्रेस पहले की तरह शाइन करने लगी है।

How to Clean Iron Press Bottom with Sandpaper

प्रेस की सतह पर लगी जंग और कपड़े चिपक जाने के निशान को आसानी से रिमूव करने में सैंडपेपर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आयरन की सतह पर पानी की छींटे मारकर उसे भिगो लें। इसके बाद सैंडपेपर की मदद से प्रेस की सतह को कुछ देर तक रब करें। फिर इसे साफ कपड़े से पोछ दें। आप पाएंगे कि प्रेस अब पहले से काफी हद तक क्लियर हो चुकी है।

How to Clean Iron Press Bottom with Salt and Vinegar

अगर प्रेस की सफाई करके आप थक गए हैं और अभी भी इसके धब्बे नहीं छूट रहे तो आप विनेगर और नमक को प्रयोग में ला सकते हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में नमक लें और नमक से दोगुना मात्रा में व्हाइट विनेगर लें। अब इसको स्टोव पर धीमी आंच में गर्म होने के लिए रख दें। उबाल आने से पहले नमक पूरी तरह घुल जाए तो स्टोव को बंद कर दें। फिर, इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने पर पुराने कपड़े को तैयार किए गए लिक्विड में भिगो लें। अब कपड़े की मदद से प्रेस के धब्बे वाली जगह को रगड़े। इससे प्रेस की सतह आसानी से साफ होती नजर आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images Quotes गीता जयंती आज दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश कोट्स और गीता से सार हिंदी में

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited