Cleaning Tips: जली हुई प्रेस को साफ करने के तरीके, इन चीजों की लेंगे मदद तो लौट आएगी नई वाली चमक

How to Clean Burnt Iron Bottom, Iron Press Cleaning Tips: कई बार कपड़े प्रेस करने के दौरान आयरन के ज्यादा हीट हो जाने से कपड़ा जलकर प्रेस में ही चिपक जाता है। ऐसे में प्रेस की सफाई कैसे करनी चाहिए यह जानना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं।

How to clean burnt iron bottom: जली प्रेस को नए जैसा चमकाने के तरीके

How to Clean Burnt Iron Bottom, Iron Press Cleaning Tips: प्रेस का इस्तेमाल कपड़ों की सिकुड़न दूर करने और कपड़ों को सेट रखने में किया जाता है। हालांकि कई बार ज्यादा हिट हो जाने से प्रेस की सतह पर कपड़े चिपक कर निशान बना देते हैं। वहीं, पानी लगने से इसकी सतह पर जंग लगना शुरू हो जाता है। ऐसे में आयरन करने में काफी परेशानी होती है। यह ठीक से काम नहीं कर पाती। इतना ही नहीं, बल्कि प्रेस के दाग कपड़ों को भी गंदा करने लगते हैं। ऐसे में प्रेस की साफ-सफाई बेहद जरूरी है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए प्रेस क्लीन करने के कुछ आसान टिप्स को जानते हैं। ताकि आप अपने प्रेस पर लगे जंग और जले के निशान को झटपट साफ कर उसे पहले की तरह चमकदार बना सकते हैं।

How to Clean Iron Press Burnt Bottom

How to Clean Iron Press with Baking Soda

प्रेस में लगे दाग को रिमूव करने के लिए यह नुस्खा भी फायदेमंद है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। तैयार किए गए पेस्ट को किसी रबड़ की चम्मच से प्रेस पर अप्लाई करें। 2 से 3 मिनट तक रखने के बाद इसे गीले कपड़े से साफ कर दें। प्रेस पर लगे पुराने दाग पूरी तरह साफ हो जाएंगे। इसके अलावा प्रेस पर लगाए गए बेकिंग सोडा को पूरी तरह से हटाने के लिए प्रेस की स्टीम ऑन करके किसी कपड़े पर चला दें।

How to Clean Iron Press with Paracetamol

प्रेस में अगर जले हुए कपड़े चिपक गए हैं तो यह नुस्खा आपके लिए कारगर साबित होगा। इसके लिए आपको एक लंबी वाली पेरासीटामोल की गोली लेनी है। साथ में सफाई वाला एक मोटा कपड़ा भी जरूर रखें। इसके बाद प्रेस को ऑन करके हल्का गर्म होने के बाद इसे ऑफ कर दें। अब एकदम किनारे से पेरासीटामोल की गोली को पकड़ कर प्रेस पर घिसना शुरू करें और इसे कपड़े से साफ करें। दोबारा प्रैस को ऑन करें और इस प्रक्रिया को दोहराएं। इस दौरान अपने हाथों को बचाते हुए गंदगी पोंछते जाएं। आप देखेंगे कि प्रेस से जले के निशान धीरे-धीरे छूट रहे हैं।

End Of Feed