Pairon ki Safai: प्यूमिक स्टोन से घर पर कैसे करें पेडिक्योर, पार्लर जैसी घर पर ही होगी पैरों की सुंदर सफाई
How to use Pumice Stone: अक्सर सर्दियों में हमारे पैर सूखे होकर फट जाते हैं। अगर समय पर इनकी केयर नहीं करेंगे तो दरारें और बढ़ जाएंगी और इनमें दर्द भी होने लगेगा। पैरों से डेड स्किन हटाने में प्यूमिक स्टोन मदद कर सकता है। कैसे, यहां लें पूरी जानकारी।
how to use pumice stone
प्यूमिक स्टोन को कैसे यूज करें
- एक टब या बाल्टी में गुनगुने पानी लें और इसमें एक से दो चम्मच माइल्ड शैम्पू मिलाएं। इसमें कोई तेल भी साथ मिला सकते हैं।
- इस पानी में पैरों को 10-15 मिनट तक डुबो कर रखें।
- इसी पानी में कुछ देर के लिए प्यूमिक स्टोन भिगो दें।
- थोड़ी देर बादपैर बाहर निकालें और गीले प्यूमिक स्टोन से हलके हाथ से गोल घुमाते हुए 3-5 मिनट तक रगड़ें। पैरों से रुखी त्वचा अलग होने लगेगी।
- इसके बाद आप पैरों को साफ पानी से धोएं और टॉवल से पोंछ दें।
- फिर पैरों पर फुटकेयर क्रीम लगाएं। इससे आपके पैरों को आराम मिलेगा और पैरों की नमी भी बनी रहेगी।
नोट करें कि इस प्रक्रिया को आपको हफ्ते में एक बार ही करना है। इससे ज्यादा करने पर या जोर से रगड़ने पर त्वचा छिल भी सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited