How to clean jewellery: तीज के श्रृंगार के लिए ऐसे साफ करें अपनी काली पड़ी पायल-बिछिया, झट से आ जाएगी नए जैसी चमक

Cleaning Hacks how to clean silver gold jewellery at home (चांदी कैसे साफ करें): तीज का त्योहार आने वाला है, अब तीज के श्रृंगार के लिए आप भी हरी हरी साड़ी संग गहने फ्लॉन्ट करना चाह रही हैं। लेकिन लंबे समय से न पहनने की वजह से सोने-चांदी की पायल बिछिया काली पड़ गई है, तो देखें घर पर ही गहने चमकाने के आसान तरीके।

How to clean jewellery silver gold chain cleaning at home for teej 2023 sawan shringar cleaning hacks

How to clean silver Gold at home (चांदी की पायल कैसे साफ करें): सावन का सिद्ध महीना चल रहा है, सावन मास में व्रत कथा करने से भोले के भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। सावन के साथ ही कई सारे तीज-त्योहार भी आने लगते हैं, और अब जल्द ही सावन की तीज यानी हरियाली तीज की तिथि आने वाली है। पिया जी के लिए अगर आप भी तीज का व्रत रख रही हैं, तो त्योहार पर सुहाग का श्रृंगार तो करना बनता है। अब तीज पर हरी साड़ी, चूड़ी संग सोने चांदी के जेवर पहनने के मन है, लेकिन लंबे समय पड़े पड़े गहने काले हो गए हैं। तो देखें पायल बिछिया को नए जैसे चमकाने के लिए आसान क्लीनिंग हैक्स, जिससे आपकी ज्वेलरी खराब भी नहीं होगी और नए जैसी चमक जाएगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें: गुलाबी साड़ी-लहंगे में Barbie सी सुंदर लगती हैं ये हसीनीएं, देखें देसी प्रिंसेस लुक

संबंधित खबरें

Cleaning hacks gold jewellery clean at home, चांदी कैसे साफ करें

संबंधित खबरें
End Of Feed