Fridge Rubber Cleaning Tips: फ्रिज के दरवाजों का रबड़ हो जाए गंदा तो न हों परेशान, इन नुस्खों से करें नए जैसा

Fridge Rubber Cleaning Tips: अधिकतर लोग फ्रिज के दरवाजे पर लगे रबड़ को साफ करना भूल जाते हैं। अगर आप भी यह गलती करते हैं, तो इससे फ्रिज की कूलिंग कम हो सकती है। फ्रिज के रबड़ की गंदगी को साफ करने के लिए आप कई तरह के नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

फ्रिज के दरवाजों पर लगे रबड़ को कैसे करें साफ?

मुख्य बातें
  • विनेगर से करें फ्रिज के रबड़ को साफ
  • फ्रिज के रबड़ को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा
  • डिटर्जेंट पाउडर से भी साफ हो सकता है फ्रिज का रबड़

Fridge Rubber Cleaning Tips: फ्रिज हमारे किचन का सबसे अहम हिस्सा होता है। इसलिए इसे समय-समय पर साफ करना बहुत ही जरूरी है। अधिकतर लोग फ्रिज का ऊपरी हिस्सा अच्छे से साफ कर लेते हैं, लेकिन इसके दरवाजों के अंदर लगा हुआ रबड़ साफ न करने की गलती कर देते हैं। धीरे-धीरे इन रबड़ पर काफी ज्यादा गंदगी जमा होने लगती है। इसकी वजह से फ्रिज कम कुलिंग करने लग जाता है। ऐसे में फ्रिज के रबड़ को अच्छे से साफ करना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं फ्रिज के रबड़ को कैसे साफ करें?

संबंधित खबरें

फ्रिज के रबड़ को साफ करने का क्या है तरीका?

संबंधित खबरें

सबसे पहले बाहर निकाले रबड़

संबंधित खबरें
End Of Feed