Cleaning Hacks: ज्यादा नहीं स्मार्ट वर्क करें, दरवाजे और खिड़कियों को करना है साफ तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

Cleaning Hacks: खिड़की-दरवाजों को साफ करना एक मुश्किल काम होता है। हालांकि, कुछ आसान से टिप्स की सहायता से आप इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं।

Cleaning hacks to clean Window and Doors

इस तरह साफ करें अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे

मुख्य बातें
  • साफ-सफाई के लिए बेकिंग सोडे का करें इस्तेमाल
  • नमक और नींबू की मदद से भी साफ किए जा सकते हैं दरवाजा
  • दाग-धब्बों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें सफेद सिरका

Cleaning Hacks: फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में घर की साफ-सफाई करना एक बड़ा और मुश्किल टास्क होता है। ज्यादातर महिलाओं को इस बात से परेशानी होती है कि घर के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे दाग-धब्बे आसानी से साफ नहीं हो पाते हैं। ऐसे में यदि खिड़की-दरवाजे शीशे के हो, तो उन्हें साफ करना और मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कुछ आसान से तरीकों को अपना सकते हैं। इन तरीकों से आप अपने दरवाजे और खिड़कियों को नए जैसा बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं शीशे को चमकाने के कुछ आसान से टिप्स के बारे में-

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

साफ-सफाई करने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप दरवाजों और खिड़कियों को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक कटोरी पानी में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इस पेस्ट को दरवाजों और खिड़कियों पर अप्लाई करें। अब इस पेस्ट के सूखने के बाद पानी से शीशे को धो लें। इससे आपके दरवाजे चकाचक चमकने लगेंगे।

नमक और नींबू की लें मदद

किसी भी तरह के दाग को साफ करने के लिए आप नींबू और नमक की मदद भी ले सकते हैं। दरवाजे और खिड़कियों को साफ करने के लिए आप नींबू के रस और नमक का एक घोल बना लें। इसके साथ आप सफेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी में एसिडिक नेचर होता है, जिससे दागों को साफ करने में काफी मदद मिलती है।

एप्पल साइडर विनेगर से करें साफ

साफ-सफाई के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए 2 कप पानी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करें और इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इसे खिड़की-दरवाजों पर स्प्रे करें, फिर अखबार की मदद से हल्के हाथों से साफ करें।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited