How To do Pedicure at Home: घर पर रखी चीजों से करें पार्लर जैसा Pedicure, सर्दियों में भी पैर दिखेंगे खिले खिले

How To do Pedicure at Home: घर पर ही आप भी बहुत आसानी से पार्लर जैसा बहुत ही शानदार पेडीक्योर कर अपने रूखे, बेजान पैरो को प्यारा सा ट्रिटमेंट दे सकते हैं। यहां देखें स्टेप बाय स्टेप घर पर पेडीक्योर कैसे करें, पेडीक्योर की सामग्री और पेडीक्योर के फायदे क्या होते हैं।

How to do Pedicure at home

How To do Pedicure at Home: सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिसमें वैसे ही स्किन काफी ड्राई हो जाती है। जिसका असर न केवल आपके चेहरे की स्किन पर होता है, बल्कि पैर भी एकदम ही रुखे बेजान हो जाते हैं। और वहीं अगर ऐसे में आपको किसी शादी पार्टी में जाना है और पैरों की हालत खराब है तो काफी इरिटेटिंग हो सकता है। इसी के साथ साथ अगर आपेके पास पार्लर जाने का भी टाइम नहीं है, तो बेदाग खिली खिली त्वचा के लिए आप भी घर पर ही पेडीक्योर कर सकते हैं। यहां देखें घर पर पेडीक्योर कैसे करते हैं, पेडीक्योर की सामग्री तो पेडीक्योर करने से लाभ क्या मिलते हैं हिंदी में।

घर पर पेडीक्योर कैसे करते हैं, Step By Step Pedicure at Home

नाखूनों को ट्रिम करें

सबसे पहले आपको अपने पैरों के नाखूनों पर से नेल पॉलिश अच्छे से साफ कर। नाखूनों को ट्रिम कर लेना है, वहीं अगर नाखून में कोई गंदगी हो तो उसे भी अच्छे से साफ कर लेना।

पैरों को भिगोएं

अब आपको अपने पैरों की स्किन के डेड सेल्स को साफ करना है। ऐसा करने के लिए आपको घर पर ही पैरों को कुछ देर गर्म पानी में साबुन या शैम्पू डालकर डुबोएं रखना है। वहीं पैर भिगोने से पहले आपको नाखून तो पैरों पर थोड़ी सी क्रीम या तेल की मालिश भी करनी है। पैर डुबोने के लिए पानी में आप ताजे नींबू की कुछ स्लाइस डालें। नींबू से स्‍किन डी-टैन होगी। जबकि शहद पैरों को मॉइस्चराइज करेगा। पैरों को भिगोने से गंदगी जल्‍दी साफ होती है।

End Of Feed