How To do Pedicure at Home: घर पर रखी चीजों से करें पार्लर जैसा Pedicure, सर्दियों में भी पैर दिखेंगे खिले खिले
How To do Pedicure at Home: घर पर ही आप भी बहुत आसानी से पार्लर जैसा बहुत ही शानदार पेडीक्योर कर अपने रूखे, बेजान पैरो को प्यारा सा ट्रिटमेंट दे सकते हैं। यहां देखें स्टेप बाय स्टेप घर पर पेडीक्योर कैसे करें, पेडीक्योर की सामग्री और पेडीक्योर के फायदे क्या होते हैं।
How to do Pedicure at home
How To do Pedicure at Home: सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिसमें वैसे ही स्किन काफी ड्राई हो जाती है। जिसका असर न केवल आपके चेहरे की स्किन पर होता है, बल्कि पैर भी एकदम ही रुखे बेजान हो जाते हैं। और वहीं अगर ऐसे में आपको किसी शादी पार्टी में जाना है और पैरों की हालत खराब है तो काफी इरिटेटिंग हो सकता है। इसी के साथ साथ अगर आपेके पास पार्लर जाने का भी टाइम नहीं है, तो बेदाग खिली खिली त्वचा के लिए आप भी घर पर ही पेडीक्योर कर सकते हैं। यहां देखें घर पर पेडीक्योर कैसे करते हैं, पेडीक्योर की सामग्री तो पेडीक्योर करने से लाभ क्या मिलते हैं हिंदी में।
घर पर पेडीक्योर कैसे करते हैं, Step By Step Pedicure at Home
नाखूनों को ट्रिम करें
सबसे पहले आपको अपने पैरों के नाखूनों पर से नेल पॉलिश अच्छे से साफ कर। नाखूनों को ट्रिम कर लेना है, वहीं अगर नाखून में कोई गंदगी हो तो उसे भी अच्छे से साफ कर लेना।
पैरों को भिगोएं
अब आपको अपने पैरों की स्किन के डेड सेल्स को साफ करना है। ऐसा करने के लिए आपको घर पर ही पैरों को कुछ देर गर्म पानी में साबुन या शैम्पू डालकर डुबोएं रखना है। वहीं पैर भिगोने से पहले आपको नाखून तो पैरों पर थोड़ी सी क्रीम या तेल की मालिश भी करनी है। पैर डुबोने के लिए पानी में आप ताजे नींबू की कुछ स्लाइस डालें। नींबू से स्किन डी-टैन होगी। जबकि शहद पैरों को मॉइस्चराइज करेगा। पैरों को भिगोने से गंदगी जल्दी साफ होती है।
स्क्रब करें
अब आपको साफ पैरों को अच्छे से किसी ब्रश या क्यूमिक स्टोन की मदद से साफ करना है। एड़ी के डेड सेल्स निकालने तो कालापन दूर करने के लिए ये जरूरी है। नाखूनों को साफ करने के लिए घर में पड़ा एक पुराना टूथब्रश यूज करें। इस पर थोडा-सा शैंपू लगाएं और उपयोग करें।
डिटैन
पैरों की टैनिंग और तनाव दूर करने के लिए आपको पैरों पर नींबू की स्लाइस या शक्कर कॉफी का स्क्रब रगड़ना है। इससे आपके पैर डिटैन होंगे और अच्छे से स्क्रब कर डेड स्किन भी निकल जाएगी।
स्क्रब करें
अब आपको फिर एक बार पैरों को स्क्रब करना है, लेकिन इस बार लूफा से वहीं अगर आपके पास लूफा नहीं है तो आपको 1 चम्मच नींबू, 2 चम्मच शक्कर, आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर स्क्रब कर लेना है। इससे पैर 2 मिनट में ही बढ़िया हो जाएंगे।
मसाज करें
सुंदर सुंदर पैरों के लिए अब आपको 3 चम्मच गर्म नारियल तेल का उपयोग करना है। और करीब पांच मिनट तक तेल से मालिश करनी है। फिर 5 मिनट के लिए अपने पैरों पर गर्म तौलिया लपेटना है और फिर बचे हुए तेल को पोंछ लेना है।
नेल पैंट लगाएं
नाखूनों पर बेस कोट लगाएं और उसको सूखने दें। फिर तीन स्ट्रोक के साथ अपनी पसंद के नेल कलर को लगाएं। आखिर में रंग को पक्का करने के लिए एक लास्ट कोट और लगाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited