Cleaning Hacks: फ्रिज की गंदी महक को चुटकी में दूर करेंगे ये टिप्स, दरवाजा खोलते ही होगा ताजगी का एहसास
Ways to remove bad fridge smell: फ्रिज का दरवाजा खोलते ही अगर आपको भी उससे बहुत गंदी महक आ रही है, जैसे कि कुछ सड़ गया हो तो ये आपके लिए फ्रिज साफ करने का संकेत हो सकता है। फ्रिज से आ रही गंदी महक को झट से दूर करने के लिए आप ये सफाई के आसान से रामबाण नुस्खे अपना सकते हैं।
Easy cleaning tips to get rid of bad rot like smell from fridge
Ways to remove bad fridge smell: लंबे समय तक के लिए फ्रिज में कोई खाना छुट गया हो, या कोई बदबू वाली चीज़ आप फ्रिज (Fridge Smell) में रखकर भूल गए हो। तो ऐसे में कई बार फ्रिज से बहुत ही ज्यादा गंदी महक आने लगती है, जो समय से साफ न की जाने पर धीरे-धीरे करके आपके पूरे फ्रिज में फैल सकती है। अब दिक्कत ये है कि, फ्रिज से (Rotten fridge smell) आ रही गंदी महक को दूर करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसी बदबू तभी आती है जब कोई चीज़ बहुत ही ज्यादा सड़ या गल जाए। वहीं सही समय पर फ्रिज साफ न किए जाने पर फ्रिज में रखी बाकी चीज़ों में भी बदबू भर सकती है।
समय पर फ्रिज साफ नहीं किया गया, तो आप फ्रिज में फैल रहे किटाणुओं की वजह से बीमार भी पड़ सकते हैं। तो अगर आप भी फ्रिज में कोई ऐसी ही बदबू वाली चीज़ रखकर भूल गए थे, और अब आपका फ्रिज किसी गंदी नाली की तरह बदबू मार रहा है। तो ये कुछ घरेलू (Fridge cleaning hacks) क्लीनिंग हैक्स आपके लिए बहुत काम के हो सकते हैं। जिनको सही तरीके से फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने फ्रिज से आ रही गंदी महक से छुटकारा पा सकते हैं। घर की चीज़ो से ही आप फ्रिज (Refrigerator Odor removal) को एकदम चकाचक और फूलों जैसी महक वाला बना सकते हैं, यहां देखें कुछ ईजी Home care और किचन क्लीनिंग टिप्स -
Ways to get rid to bad refrigerator smell, कैसे पाएं फ्रिज की बदबू से छुटकारा
कॉफी
फ्रिज से आ रही गंदी बदबू की छुट्टी करनी है, तो कॉफी बीन्स का इस्तेमाल बहुत काम का हो सकता है। आपको केवल अपने फ्रिज को खाली करके उसमें 24 घंटों के लिए एक प्लेट में पिसी हुई कॉफी रखनी है। इससे फ्रिज से आने वाली सड़ी हुई बदबू गायब हो जाएगी, और आपका फ्रिज ताजी कॉफी जैसी खुशबू से भर जाएगा। 24 घंटो के बाद आप इस कॉफी को खाद के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू
फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए नींबू के रस का उपयोग बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। फ्रिज की गंदी महक दूर करने के लिए आपको बस एक आधे कटे नींबू को पानी में डालकर फ्रिज में रख देना है। इसी के साथ आप फ्रिज में नींबू के टुकड़े के साथ बेकिंग सोड़ा और नमक भी मिलाकर भी एक प्लेट में रखके फ्रिज में करीब 2-3 दिन के लिए रख सकते हैं। नींबू के अलावा आप संतरा का भी इसी तरह से उपयोग कर सकते हैं। दोनों के इस्तेमाल से कुछ घंटों में फ्रिज से अच्छी महक आने लगेगी।
ओटमील
ओट्स न केवल खाने में बहुत हेल्दी होते हैं, बल्कि इनका उपयोग आप घर की साफ सफाई में भी बहुत अच्छे से कर सकते हैं। ओट्स में बदबू, तेल और पानी को सोखने की क्षमता और गुण दोनों होते हैं। जिसके इस्तेमाल से आपके फ्रिज से आ रही गंदी बदबू बहुत कम समय में ही दूर हो सकती है। आपको बस ओट्स को बिना ढके और बिना पकाए फ्रिज के अंदर रखना है।
विनेगर
एक बाउल या कोई खुले डिब्बे में छोटा सा पेपर टॉवल रखें और उसके ऊपर थोड़ा सा विनेगर डाल दें। विनेगर वाले इस कपड़े को फ्रिज के अंदर करीब 24 घंटों के लिए छोड़ दें ताकि जरा सी भी बदबू फ्रिज में रह न जाए। अगर फ्रिज से फिर भी बदबू नहीं जाती है, तो आपको ऐसा एक दो दिन तक लगातार करना पड़ सकता है। हालांकि हर एक-दो दिन में कोशिश करें कि आप कपड़ा बदल दें।
आलू
ओट्स की तरह ही आलू में भी गंदी बदबू को सोखने की क्षमता होती है, फ्रिज से आ रही महक को दूर भगाने के लिए आपको एक आलू को अच्छे से छील लेना है और फिर उसके बाद छीले हुए आलू को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लेना है। आलू के टुकड़ो को एक प्लेट में रखकर फ्रिज में रख दें, इससे फ्रिज से आ रही बदबू की छुट्टी हो जाएगी।
बेकिंग सोड़ा
नेचुरली अगर आपको फ्रिज से बदबू को हटाना है, तो बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। आपको केवल बेकिंग सोड़ा को किसी खुले डिब्बे में रखकर 24 घंटों के लिए फ्रिज में छोड़ देना है। आप बेकिंग सोड़ो में कोई एसेन्शियल ऑइल भी डाल सकते हैं, ताकि फ्रिज से बेहतरीन खुशबू आने लग जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited