कोहनी का कालापन बन रहा शर्मिंदगी कारण, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, हफ्ते भर में मिलेगा छुटकारा

How to get rid of Dark Elbows(कोहनी का कालापन कैसे दूर करें): गर्मियों में स्किन का टैन होना एक आम बात है। ज्यादातर लोग चेहरे की देखभाल के लिए तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों को नज़रअंदाज कर देते हैं। इन्हीं में से एक है कोहनी। कोहनी का कालापन कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है। ऐसे में जानिए इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

How to get rid of Dark Elbows

How to get rid of Dark Elbows(कोहनी का कालापन कैसे दूर करें): गर्मियों के मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। स्किन की देखभाल के लिए ज्यादातर महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती हैं। चेहरे की देखभाल के साथ साथ शरीर के बाकी हिस्सों की भी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। कोहनी भी शरीर के उन्हीं हिस्सों में से एक है जिसे ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं। जिसकी वजह से कोहनी पर काले मैल जम जाते हैं जो कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप कोहनी के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कोहनी का कालापन दूर कर सकते हैं।

कोहनी का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies To Remove Elbow Darkness

आलू

कोहनी का कालापन दूर करने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आलू के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस दोनों अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे कोहनी पर लगाएं। हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे कालापन जल्द दूर होगा।

बेकिंग सोडा

कोहनी का कालापन दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 3 से 4 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर 10 मिनट के लिए अप्लाोई करें। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

End Of Feed