सर्दियों में फटे होंठों की दरारों से निकल रहा है खून? इन उपायों से तुरंत पाएं राहत
Winter Lips Care: सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होंठों की दरारें कम होंगी। साथ ही सर्दियों में होने वाली अन्य परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी को कैसे दूर करें?
सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी कैसे दूर करें
- फटे होंठों की परेशानी दूर करने के लिए इस्तेमाल करें एलोवेरा
- शहद से फटे होंठों की परेशानी करें दूर
- गुलाब की पत्तियां और दूध के फटे होंठों की परेशानी होगी कम
Winter Lips Care : सर्दियों में वातावरण में नमी की कमी काफी ज्यादा होने लगती है, जिसकी वजह से इस सीजन में होंठ फटने की परेशानी काफी ज्यादा रहती है। होंठों पर नमी की कमी के कारण कुछ लोगों के लिप्स पर दरारें आ जाती हैं, जिससे खून निकलने लगता है। इसलिए फटी होंठों की परेशानी को दूर करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप फटे होंठों की परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान से घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के आसान से उपायों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-
फटें होंठो की दरारों को कैसे करें कम?
सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-
शहद का करें प्रयोग
फटे होंठों की दरारों को दूर करने के लिए आप शहद का प्रयोग कर सकते हैं। शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरस, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो होंठों की सूजन, घाव को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो लिप्स की नमी को बरकरार रख सकते हैं। अगर आप फटे होंठों की परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए रोजाना शहद को अपने लिप्स पर लगाएं। इससे दरारें कम होने लगेंगी।
गुलाब की पत्तियां और दूध का करें प्रयोग
फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए आप गुलाब की पत्तियां और दूध का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके लिप्स की दरारों को कम कर सकता है। इसके लिए 1 कप कच्चा दूध लें। इसमें गुलाब की कुछ पत्तियों को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे अपने लिप्स पर लगाकर छोड़ दें। दिन में दो से तीन बार इसका प्रयोग करने से फटे होंठों की परेशानी को दूर किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल से फटे होंठों की परेशानी होगी दूर
एलोवेरा जेल का प्रयोग करने से फटे होंठों की परेशानी को दूर किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो लिप्स की सूजन को कम कर सकता है। साथ ही लिप्स से डेड सेल्स को बाहर निकालने में प्रभावी हो सकते हैं। अगर आप फटे लिप्स की समस्या कम करना चाहते हैं तो इसके लिए एलोवेरा जेल को लिप्स पर रगड़ें। दिन में दो से तीन बार इसका प्रयोग करने के फटे होंठों की परेशानी दूर की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited