Winter Skin Care: सर्दियों में ड्राई स्किन कर सकती है शर्मिंदा, सॉफ्ट और मुलायम त्वचा के लिए नहाते समय करें ये काम

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है। ऐसे में इस सीजन में स्किन को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। अगर आपकी स्किन भी काफी ज्यादा ड्राई हो रही है तो केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बजाय नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए नहाने के दौरान क्या करें?

winter skin care.

सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस कैसे करें दूर? जानें आसान से उपाय

मुख्य बातें
  • सर्दियों में साबुन कम लगाएं
  • तेल की मालिश से स्किन की नमी रहेगी बरकरार
  • सर्दियों में स्किन पर लगाएं घी

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन ड्राई होना काफी सामान्य है, लेकिन अगर आप इस समय स्किन की देखभाल नहीं करते हैं तो कई तरह की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सर्दियों के दिनों में स्किन की अच्छे से देखभाल जरूरी होती है। स्किन की देखभाल के लिए आपको मार्केट में मौजूद महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती है, बल्कि घर में मौजूद चीजों की मदद से आप अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं। खासतौर पर नहाने के समय कुछ आसान तरीकों को अपनाने से आप अपनी स्किन की चमक को बरकरार रख सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में ड्राई स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए नहाते समय क्या करना चाहिए?

नहाने से पहले करें तेल की मालिश

सर्दियों में अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से बचना चाहते हैं तो नहाने से पहले तेल से अपने बॉडी की मालिश करें। इसके लिए आप नारियल, सरसों या फिर बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तेलों से मालिश करने से आपकी स्किन मॉइस्चराइज होगी। साथ ही स्किन का रूखापन भी दूर हो सकता है।

साबुन का कम करें इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में आपकी स्किन ड्राई न हो, तो इसके लिए नहाने के दौरान कम से कम साबुन और फेस वॉश का प्रयोग करें। दरअसल, इन चीजों में कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन की ड्राईनेस को बढ़ा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि सर्दियों में नहाने के दौरान नैचुरल चीजों का प्रयोग करें, ताकि आपकी स्किन लंबे समय तक मॉइस्चराइज रहे।

मलाई का करें प्रयोग

सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए नहाने से पहले आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। मलाई आपकी स्किन को गहराई से पोषण प्रदान करता है, जिससे आपकी स्किन काफी कोमल नजर आती है। इसके लिए आप मलाई में अगर थोड़ी सी हल्दी मिक्स करते हैं, तो निखार और अधिक बढ़ सकता है।

दिखना है सबसे अलग तो अपनाएं Nora Fatehi का ग्लैमरस लुक, आइवरी व्हाइट सीक्विन Saree है नया ट्रेंड

घी है फायदेमंद

सर्दियों में स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। घी आपके लिए काफी हेल्दी होता है। साथ ही इससे किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता है। इसलिए कोशिश करें कि स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घी का प्रयोग करें।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। क‍िसी भी तरह के ब्‍यूटी रुटीन से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited