Monsoon Mosquito Prevention Tips: मानसून में बढ़ गया है मच्छरों का आतंक, सिर्फ 10 रुपये में होगा Mosquitoes का समाधान

Monsoon Mosquito Prevention Tips: मानसून की बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की समस्या हो रही है। इसकी वजह से मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। घर की बालकनी में भी पानी भरने से मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

Monsoon Mosquito Prevention Tips

Monsoon Mosquito Prevention Tips: मानसून दस्तक के साथ एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर लोग मच्छरों के आतंक से परेशान है। इस मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है और मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। मच्छरों के आतंक से बचने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कॉइल, स्प्रे, मॉस्क्यूटो रिफिल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो एलर्जी का कारण बन जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप मच्छरों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

मच्छरों को भगाने के घरेलू उपाय - Home remedies to drive away mosquitoes

लहसुन

लहसुन सेहत के लिए तो फायदेमंद माना जाता ही है, लेकिन क्या आपको पता है ये मच्छरों को भगाने में भी असरदार है। लहसुन में सल्फर होता है जो मच्छरों को भगाने में सहायक साबित होता है। इसके लिए लहसुन में लौंग मिलाकर पानी में उबाल लें। फिर स्प्रे बोतल में भरकर घर में इसका छिड़काव करें।

अल्कोहल

मच्छरों को भगाने के लिए आप अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर में जिन जगहों पर मच्छरों का जमावड़ा है वहां थोड़ी मात्रा में अल्कोहल डाल दें। इसकी गंध से मच्छर भाग जाएंगे।

End Of Feed