मच्छरों के आतंक से हो गए हैं परेशान, तो खुद को बचाने के लिए आजमाएं ये तरीके, पास भी नहीं फटकेंगे Mosquitos

How to get rid of Mosquitos Naturally (मच्छर भगाने के तरीके) : छोटे मच्छरों का आतंक बहुत होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार मच्छरों के काटने की वजह होने वाली बीमारियों से दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि इनके अटैक से बचा जाए। यहां देखें मच्छरों के काटने से खुद को कैसे बचाएं और मच्छरों से बचने की होम रेमेडीज।

मच्छरों से बचने के उपाय और तरीके

How to get rid of Mosquitos Naturally (मच्छर भगाने के तरीके) : मच्छर भले ही देखने में काफी छोटे होते हैं लेकिन इनसे खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है। मच्छर के काटने से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। इनसे बच कर न रहा जाए तो डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में मच्छरों के काटने से खुद को बचाना आवश्यक है। हमारे देश भारत में तो मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां लगातार से लोगों को बचाना भी कभी- कभी सरकार के लिए चुनौती बन जाती है। यहां जानें

मच्छरों से बचने के उपाय और तरीके

रेपेलेंट्स का उपयोग
अपनी त्वचा को मच्छरों से बचाने के लिए कोई सरल तरीका अगर सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है ,तो वो है मच्छर निरोधकों का उपयोग कर खुद को सुरक्षित रखना। आप DEET या पिकारिडिन जैसे रेपेलेंट चुन सकते हैं। ये मच्छरों के खिलाफ अपनी प्रभावशीलता के लिए जाने जाते हैं ।
त्वचा को ढक कर रखें
खासकर शाम के वक्त जब आप घर से बाहर निकले तो लंबी बाजू की शर्ट, लंबी पैंट, मोजे और बंद पैर के जूते जरूर पहनें। इससे मच्छरों के काटने की संभावना कम हो जाती है। जब डेंगू, मलरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां चरम पर होती है तो उस समय आपको अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए।
End Of Feed