होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Nail Biting Habit: अगर आपका बच्चा भी चबाता है नाखून तो तुरंत अपनाएं ये टिप्स, छूमंतर हो जाएगी आदत

Nail Biting Habit: छोटे बच्चों में नाखून चबाने की आदत देखी जाती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ सरल से उपाय कर सकते हैं, ताकि उनकी ये आदत छुट जाए, साथ ही वो किसी भी तरह के इंफेक्शन से बच जाएं।

Nail BitingNail BitingNail Biting

ऐसे छुड़ाएं बच्चों की नाखून चबाने की आदत

मुख्य बातें
बच्चों के नाखूनों को समय-समय पर करें ट्रिम
नाखों को साफ रखने से नहीं होगा इंफेक्शन
नाखूनों पर नेलपेंट लगाने से भी मिलेगा फायदा


Nail Biting Habit: छोटे बच्चों में नाखूनों को चबाने की आदत बहुत ही आम होती है। इसके लिए कई बार बच्चों को डांट भी खानी पड़ती है। ये आदत बहुत इरिटेटिंग होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होती है। ऐसे में पैरेंट्स अक्सर डांटकर बच्चों से ये आदत छुड़वाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बच्चे फिर भी इस आदत को छोड़ नहीं पाते हैं। ऐसे में कुछ ऐसे आसान से उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे बच्चों की ये नाखून चबाने की आदत छुट जाए, ताकि बच्चों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी न हो। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही काम के उपायों के बारे में, तो चलिए जानते हैं-

नेल्स ट्रिम करें

बच्चों को नाखून चबाने की बुरी आदत होती है। इस आदत को छुड़ाने के लिए आप समय-समय पर बच्चों के नाखूनों को ट्रिम करें। इससे ये लाभ होगा कि जब बच्चों के नाखून छोटे होंगे, तो वो चाहकर भी चबा नहीं पाएंगे।

नेल पेंट लगाएं

बच्चों के नाखूनों को चबाने की आदत को छुड़ाने का एक सरल उपाय यह भी है कि बच्चों की नाखूनों पर नेल पेंट लगा दें। इससे नाखून चबाने पर उन्हें कड़वा टेस्ट आएगा जिससे वो नाखूनों को नहीं चबा पाएंगे। इससे आप बहुत आसानी से नाखूनों को चबाने की बच्चों की आदत को छुड़वा सकते हैं।

End Of Feed