टॉयलेट की बदबू ने नाक में कर दिया है दम, तो बस इस चीज का करें इस्तेमाल, बदबू की जगह आने लगेगी खुशबू
टॉयलेट की लाख साफ सफाई करने के बावजूद इससे बदबू नहीं जाती है। इससे कई लोग परेशान भी रहते हैं। टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करने के बावजूद टॉयलेट की स्मेल घर के अंदर आ जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं।
गंदा टॉयलेट और इससे आने वाली बदबू कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है। इसलिए टॉयलेट की रेगुलर सफाई करना जरूरी होता है। नहीं तो इंफेक्शन होने की संभावना रहती है। लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि टॉयलेट की अच्छी तरह सफाई करने के बावजूद इससे बदबू नहीं जाती और इसकी गंध पूरे घर में फैल जाती है जिस वजह से घर में नाक रखना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन जैसे ही फ्रेशनल की खुशबू खत्म होती है वैसे ही टॉयलेट से स्मेल आने लगती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिस वजह से आप मिनटों में टॉयलेट की स्मेल को दूर कर सकते हैं।
टॉयलेट की बदबू को इस तरह करें दूर - Best Way To Remove Toilet Smel
एग्जॉस्ट फैन लगाएं
अगर आपके टॉयलेट से जरूरत से ज्यादा बदबू आ रही है तो अपने बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन लगाएं। एग्जॉस्ट फैन लगाने से बाथरूम की बदबू कमरे तक नहीं आएगी। जिससे इंफेक्शन का खतरा भी कम रहेगा और आप फ्रेश सांस भी ले सकेंगे।
बेकिंग सोडा
अगर आप टॉयलेट की बदबू से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रात के वक्त आप टॉयलेट सीट में बेकिंग सोडा डालकर छोड़ दें। फिर सुबह इसे फ्लश करें। अगर आप चाहे तो इसमें विनेगर भी मिला सकते हैं। एक हफ्ते तक ऐसा करने से बदबू दूर हो जाएगी।
कॉफी
अगर टॉयलेट की बदबू की वजह से घर में रहना मुश्किल हो रहा है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए क कटोरी में दो चम्मच कॉफी लें और इसमें गर्म पानी मिलाकर रात के वक्त टॉयलेट सीट पर रख दें। सुबह इसे साफ कर दें। ऐसा करने से टॉयलेट से खुशबू आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited