Elbow Whitening Tips: काली कोहनी बन रही शर्मिंदगी का कारण तो आजमाएं ये 3 घरेलू उपाय, चेहरे से भी ज्यादा चमकेगी कोहनी

Elbow Blackness Removal Tips: चेहरा चांद सा खूबसूरत हो और कोहनी कोयले सी काली तो शर्मिंदगी तो होती ही है न। अगर आप भी अपनी काली कोहनी से परेशान हैं तो आज हम आपको घर पर ही कोहनी की गंदगी को दूर करने के उपाय बता रहे हैं। ये टिप्स वाकई असरदार साबित होने वाले हैं।

how to get rid of dark elbow overnight at home

how to get rid of dark elbow overnight at home

Elbow Blackness Removal Tips: चेहरे की खूबसूरती के लिए आप क्या कुछ नहीं करते। कभी ब्यूटी पार्लर का सहारा तो कभी बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स, लेकिन इन सबके बीच आपके शरीर का एक खास अंग पीछे रह जाता है। कई सारे लोग अपनी कोहनी को नजरअंदाज कर देते हैं। नतीजन कोहनी काली और गंदी दिखने लगती है। शर्म तो तब आती है जब कोई स्लीवलेस या हाफ स्लीव के कपड़े को पहनने की बारी आती है। अभी सर्दियों का मौसम है, ये अच्छा समय है अपनी कोहनी को गोरी करने का। ऐसे में गर्मी आने पर आपकी कोहनी भी सुंदर दिखेगी। आइये कोहनी साफ करने के 3 बेस्ट घरेलू उपाय जानते हैं।

1) हल्दी और नींबू

हल्दी और नींबू का पेस्ट लगाकर भी कोहनी के कालेपन को दूर किया जा सकता है। हल्दी पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे कोहनी पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक सूखने दें जब सुख जाए तो स्क्रब करके साफ कर लें। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर में मेलेनिन की गतिविधि को रोकता है जिससे रंग साफ होता है।

2) नींबू, चीनी और शहद

एक कटोरी में एक नींबू का रस निचोड़ें। इसमें एक-एक चम्मच चीनी और शहद मिलाएं। तैयार किए हुए पेस्‍ट को कोहनी और घुटनों पर लगा कर धीरे से स्क्रब करें और लगभग 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। नींबू, शहद, और चीनी को मिलाकर लगाने से स्‍किन चमकदार और साफ होती है। नींबू के रस और शहद से स्‍किन ब्राइट होती है। वहीं, चीनी स्‍किन को एक्सफोलिएट करती है।

3) बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा में पानी डालकर एक पेस्‍ट तैयार करें। अब इस पेस्‍ट को अपनी कोहनी पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे सप्‍ताह में दो बार करें। बेकिंग सोडा एक्सफोलीएटिंग और स्किन-लाइटनिंग गुणों से भरा है। यह आपकी त्वचा पर जमी डेड स्‍किन को हटाने में मदद करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited