How To Lighten Dark Lips: काले होठों को हफ्तेभर में बनाना है गुलाबी तो आजमाएं ये 10 कारगर टिप्स
How To Lighten Dark Lips: अगर आप काले होंठ से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। होंठ अगर काले दिखने लगें तो चेहरे की रंगत कम लगने लगती है। इसलिए आपको हमारे बताएं टिप्स आजमाने चाहिए, जिससे आपको हफ्तेभर में ही खूबसूरत गुलाबी होंठ मिल सकते हैं।
How To Lighten Dark Lips
How To Lighten Dark Lips: आपका चेहरा भले ही कितना भी सुंदर क्यों न हो लेकिन अगर होंठ काले हैं तो रंगत फिकी पड़ जाती है। काले होंठ चांद पर दाग जैसे होते हैं। वैसे तो इन्हें लिपस्टिक से छिपाया भी जा सकता है, लेकिन जब आपके पास इसे ठीक करने का उपाय है तो छिपाने की जरूरत क्या है। आपको घरेलू उपाय आजमाना चाहिए। घरेलू उपाय से होठों की रंगत ठीक करने पर कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होगा। इन घरेलू उपायों से आपके होठों की रंगत बेहतर होने के साथ-साथ मॉइस्चर भी बना रहेगा, जिससे होंठ गुलाबी होने के साथ-साथ सॉफ्ट भी बने रहेंगे। आइये आज हम आपको आपके फूल से गुलाबी होंठ के लिए 10 सबसे कारगर उपाय बताते हैं।
आजमाएं ये 10 उपाय-
1) होंठों की डार्कनेस दूर करने के लिए आप घर में लिप स्क्रब बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको आधा चम्मच मलाई में 1 चौथाई चम्मच चीनी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा। इस स्क्रब का होंठों पर इस्तेमाल करें।
2) रोजाना रात को सोने से पहले होठों पर उंगली से बादाम के तेल की हल्की मसाज कर लें। इसे पूरी रात लगे रहने दें। बादाम का तेल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इससे आपके लिप्स सॉफ्ट रहेंगे और इसका कालापन भी घटेगा।
3) होंठों पर ग्लिसरीन के साथ केसर और गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी डार्कनेस कम होती है।
4) सुबह के समय ब्रश करते हुए हल्के-हल्के टूथब्रश से होंठों को रगड़ें, ऐसा करने से होंठों की डार्कनेस कम होगी।
5) शहद के साथ नारियल का तेल मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठ गुलाबी हो सकते हैं।
6) होंठों की रंगत निखारने के लिए आप खाने में गाजर, चुकंदर और अनार का सेवन बढ़ा दें।
7) मलाई के साथ चुटकीभर हल्दी मिलाकर होंठों पर मसाज करें। इससे कालापन दूर होगा।
8) रात के समय होंठों पर शुद्ध देसी घी लगाकर सोने से होंठ नरम और गुलाबी होंगे।
9) अनार के दानों का पेस्ट बनाएं और इसमें मलाई मिलाएं। इसे होंठों पर लगाने से कालापन दूर होगा।
10) अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो बंद कर दें। इससे होंठ भी सही होंगे और आपकी सेहत भी सुधरेगी।
इसके अलावा ज्यादा गरम चीजों को खाने-पीने से बचें और होंठों पर बार-बार जीभ न फेरें। ऐसे करने से होंठ काले होने लगते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited