How To Lighten Dark Lips: काले होठों को हफ्तेभर में बनाना है गुलाबी तो आजमाएं ये 10 कारगर टिप्स

How To Lighten Dark Lips: अगर आप काले होंठ से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। होंठ अगर काले दिखने लगें तो चेहरे की रंगत कम लगने लगती है। इसलिए आपको हमारे बताएं टिप्स आजमाने चाहिए, जिससे आपको हफ्तेभर में ही खूबसूरत गुलाबी होंठ मिल सकते हैं।

How To Lighten Dark Lips

How To Lighten Dark Lips: आपका चेहरा भले ही कितना भी सुंदर क्यों न हो लेकिन अगर होंठ काले हैं तो रंगत फिकी पड़ जाती है। काले होंठ चांद पर दाग जैसे होते हैं। वैसे तो इन्हें लिपस्टिक से छिपाया भी जा सकता है, लेकिन जब आपके पास इसे ठीक करने का उपाय है तो छिपाने की जरूरत क्या है। आपको घरेलू उपाय आजमाना चाहिए। घरेलू उपाय से होठों की रंगत ठीक करने पर कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होगा। इन घरेलू उपायों से आपके होठों की रंगत बेहतर होने के साथ-साथ मॉइस्चर भी बना रहेगा, जिससे होंठ गुलाबी होने के साथ-साथ सॉफ्ट भी बने रहेंगे। आइये आज हम आपको आपके फूल से गुलाबी होंठ के लिए 10 सबसे कारगर उपाय बताते हैं।

आजमाएं ये 10 उपाय-

1) होंठों की डार्कनेस दूर करने के लिए आप घर में लिप स्क्रब बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको आधा चम्मच मलाई में 1 चौथाई चम्मच चीनी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा। इस स्क्रब का होंठों पर इस्तेमाल करें।

2) रोजाना रात को सोने से पहले होठों पर उंगली से बादाम के तेल की हल्की मसाज कर लें। इसे पूरी रात लगे रहने दें। बादाम का तेल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इससे आपके लिप्स सॉफ्ट रहेंगे और इसका कालापन भी घटेगा।

End Of Feed