How to Look Slim in Saree: साड़ी में लगेंगी एकदम मोरनी जैसी.. बस सीख लें पहनने का खास तरीका, देखें साड़ी में पतले कैसे लगते हैं

How to Look Slim in Saree (साड़ी में पतले कैसे लगे): साड़ी पहनने की शौकीन हैं लेकिन साड़ी में ज्यादा कर्व्स और फैट दिखता है, तो साड़ी पहनना अवॉइड करती हैं? ऐसे में साड़ी में पतला फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए आप ये वाली खास टिप्स फॉलो कर सकती हैं। देखें साड़ी में पतले कैसे दिखे, साड़ी ड्रेपिंग, फैशन टिप्स।

How to look slim in a saree

How to Look Slim in Saree (साड़ी में पतले कैसे लगे): साड़ी का फैशन बेशक ही कभी खत्म नहीं हो सकता है, भारतीय महिलाओं का जो रूप साड़ी में उभरकर आता है, वो शायद ही किसी और ड्रेस में आता हो। ऐसे में अगर आपको भी साड़ी पहनने का खूब शौक है, लेकिन पहनने में शर्म आती है, तो ये टिप्स आपके लिए काम की हो सकती हैं। दरअसल साड़ी में अक्सर ही फिजिक थोड़ा उभरा हुआ लगता है, खासतौर से उल्टा पल्ला साड़ी ड्रेप में हिप्स वाला हिस्सा थोड़ा फैट लग सकता है। जिस वजह से कई महिलाएं साड़ी नहीं पहन पाती हैं, हालांकि साड़ी में पतले लगने की भी खास टैकनीक होती है। यहां देखें साड़ी में पतले कैसे लगें, पतले लगने के लिए कैसी साड़ी पहने।

How to Look Slim in Saree, साड़ी में पतले कैसे लगे

फैब्रिक करें चेंज
कुछ तरह के फैब्रिक्स ऐसे ही होते हैं, जिसमें आपका फिजिक फैला हुआ लगता है। ऐसे में साड़ी पहनते वक्त स्लिम लगने के लिए ज्यादा से ज्यादा जॉर्जेट या शिफॉन की लाइट फ्लोई साड़ी पहने।
प्रिंट का रखें ध्यान
कुछ खास तरह की प्रिंट या पैटर्न से भी मोटा लगने की संभावना होती है। ऐसे में पतले लुक के लिए आपको वर्टिकल पैटर्न या ज्यॉमैट्रिक शेप वाली साड़ी पहनी चाहिए। क्योंकि हॉरीजॉन्टल पैटर्न की साड़ी में फैट लुक आता है।
End Of Feed
अगली खबर