Akhand Jyoti Kaise Banate Hain: अखंड ज्योत कैसे बनताहै? जानें नवरात्र में अखंड ज्योत की बत्ती बनाने का सही तरीका और सबकुछ

Akhand Jyoti Kaise Banate Hain: नवरात्र में भक्त माता की चौकी लगाने के साथ अखंड दीपक भी जलाते हैं। जिस तरह अखंड ज्योत जलाने के नियम होते हैं, ठीक वैसे ही उसे बनाने के भी कुछ सही तरीके हैं। इन तरीकों को फॉलो करने से 9 दिनों तक अखंड ज्योत बिना किसी विघ्न के जलती है।

how to make akhand jyoti for navratri

how to make akhand jyoti for navratri

Akhand Jyoti Kaise Banate Hain: हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है। इन 9 दिनों में माता के भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही 9 दिनों का व्रत भी किया जाता है। वहीं, कई भक्त अपनी मन्नत या संकल्प को पूजा करने के लिए कलश बिठाते हैं और अखंड ज्योत भी जाते हैं। अखंड ज्योति को न जलाना आसान है और ना ही 9 दिनों तक संभालना। अखंड ज्योत का बुझना अशुभ माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति पूजा स्थान में कुछ संकल्प लेकर अखंड ज्योत जलाता है तो वह ज्योत तब तक जलनी चाहिए, जब तक कि उसका संकल्प पूरा ना हो। नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योत 9 दिन तक जलती है, जिसके बाद इसे नदी या तालाब में विसर्जित कर दिया जाता है। आपको बता दें कि जिस तरह अखंड ज्योत को जलाने के कुछ खास नियम और तरीके हैं, ठीक वैसे ही अखंड ज्योत बनाने के भी अपने ही तरीके हैं। अगर इसे सही तरीके से बनाया जाए तो 9 दिनों तक दीपक बुझेगा नहीं। आइये जानते हैं कि अखंड ज्योत कैसे बनाते हैं-

ऐसे बनाएं अखंड ज्योत की बाती, तो 9 दिनों तक नहीं बुझेगा दीपक-

अखंड ज्योति की बाती को रक्षासूत्र यानी कलावा से ही बनाना चाहिए। कलावा से अखंड ज्योत की बत्ती बनाने के लिए 1 मीटर धागा लेना है। क्योंकि 9 दिन के बीच में अखंड ज्योत बुझनी नहीं चाहिए तो इसके लिए धागा 1 मीटर के कम न लें।

बत्ती बनाने के लिए धागे के एक सिरे को पकड़ें और दूसरे सिरे को पकड़कर इसे मोड़े। ऐसा करने से इस बत्ती में बल आएगा। इस प्रोसेस को बटना कहते हैं। जितना ज्यादा आप बल खिलाते हैं, उतनी अच्छी बत्ती बनती है।

इसके बाद आपको दोनों सिरों को मिलाना है। ऐसा करते हुए बीच में उंगली रखें। और इसे फिर से घुमाएं। ऐसा करते ही एक मोटी और मजबूत बत्ती बन जाएगी।

बात करें दीपक की तो आपको अखंड ज्योत के लिए हुक वाला दीया ही लेना चाहिए। 9 दिनों तक इसमें बत्ती आराम से चलती है। अगर बत्ती कम पड़ जाए तो आपको बत्ती के आखिर का सिरा खोलकर उसमें दूसरी बत्ती को लपेट देना है।

ध्यान दें-

बत्ती और दीपक के अलावा आपको अखंड ज्योत न बुझे इसका भी ख्याल रखना होता है। इसके लिए सबसे बेहतर होगा अगर आप ज्योत को कांच की चिमनी से ढक दें। इससे हवा भी चले तो अखंड ज्योत की लौ नहीं बुझेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited