होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Homemade Aloe Vera Gel: घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा एलोवेरा जेल, शुद्धता की गारंटी तो मिलेंगे अनगिनत फायदे

How To Make Aloe Vera Gel: लगभग 2 हजार सालों से ब्‍यूटी और हेल्‍थ के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल होता है। इसमें कई सारे विटामिन्‍स, एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्‍स और फैटी एसिड होते हैं। वैसे तो बाजार में भी एलोवेरा जेल मिलते हैं, लेकिन इसे घर पर प्राकृतिक रूप से बनाकर आप कैमिकल फ्री एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

how to make aloe vera gel at homehow to make aloe vera gel at homehow to make aloe vera gel at home
how to make aloe vera gel at home

How To Make Aloe Vera Gel: इन दिनों हर कोई ड्राई स्किन और झड़ते बालों से परेशान है। ऐसे में हमारे घर की छत पर उगने वाला एलोवेरा का पौधा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। एलोवेरा, प्रकृति की ओर से मिला हुआ एक वरदान है तो स्किन और बाल दोनों को ही हेल्दी बनाता है। एलोवेरा में कई सारे विटामिन्‍स जैसे विटामिन ए, सी, ई, बी12 , एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्‍स जैसे कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम और जिंक और फैटी एसिड मौजूद हैं। आजकल लोग एलोवेरा जेल को बाजार से खरीदकर इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन इसमें कैमिकल और प्रिजर्वेटिव मिले होते हैं। अगर आप एकदम शुद्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खुद घर पर बनाना चाहिए। ये ज्यादा झंझट का काम भी नहीं है। आइये हम आपकी मदद करते हैं। यहां से आप एलोवेरा जेल घर पर बनाना सीख सकते हैं-

एलोवेरा जेल बनाने की सामग्री-

एलोवेरा का पत्‍ता

एक छोटा चम्मच

चाकू या ब्लेड

ब्लेंडर

एयरटाइट कंटेनर

विटामिन ई कैप्सूल

विटामिन सी पाउडर

एलोवेरा जेल बनाने की विधि-

एलोवेरा जेल बनाने के लिए आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट में ये बनकर तैयार हो जाएगा। इस जेल को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के पौधे से सबसे मोटी पत्ती चुनें क्योंकि इसमें सक्रिय तत्व अधिक मात्रा में मौजूद होंगे। अब चाकू या पेपर कटर की मदद से पत्‍ते को किनारे से काटें और फिर इसे बीच से क्यूब्स में काट लें। इसमें से निकलने वाले जेल को चम्‍मच की मदद से निकालें और एक कटोरे में भरें। फिर ब्लेंडर में सारे जेल को डालें। ब्लेंडर को तब तक मिलाएं जब तक कि यह अच्‍छी तरह से स्‍मूद पेस्‍ट न बन जाए। पेस्ट बनने के बाद इसमें विटामिन सी और ई कैप्‍सूल मिलाएं। ये कैप्सूल स्किन और बाल के लिए अच्छा भी होता और जेल को भी लंबे समय तक स्टोर करने में मदद करता है। बस फिर क्या, आपका जेल तैयार है।

कितने दिन तक कर सकते हैं स्टोर-

ये एलोवेरा जेल बिना किसी प्रिजर्वेटिव के बना है तो इसे लंबे समय तक स्टोर करना मुश्किल है। इसलिए अच्छा होगा कि आप सिर्फ 1 या 2 पत्ते से ही जेल निकालें और जल्द से जल्द इस्तेमाल कर लें।

End Of Feed