Facial At Home: फेस्टिवल में घर पर ही करलें फेशियल, घरेलू चीजों से ऐसे पाएं चेहरे पर निखार

how to make banana facial at home: अगर आप फेस्टिवल की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं तो पार्लर जाने से बचने के लिए आप घर पर भी केले से फेशियल कर सकते हैं। केले के फेशियल से चेहरे पर आसानी से निखार लाया जा सकता है।

Facial At Home

मुख्य बातें
  • आप घर पर भी केले से फेशियल कर सकते हैं।
  • केले का पैक कई त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए रामबाण है।
  • इसके फायदे और पेस्ट को तैयार करने की जानें विधि।

Homemade Banana Facial: हर सीजन में मिलने वाला केला पोटेशियम और फाइबर से रिच होता है। खाने के साथ यह बालों और त्वचा की देखभाल के लिए भी फायदेमंद होता है। दरअसल, केले का पैक कई त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए रामबाण है। अगर आप फेस्टिवल की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं तो पार्लर जाने से बचने के लिए आप घर पर भी केले से फेशियल कर सकते हैं। केले के फेशियल से चेहरे पर आसानी से निखार लाया जा सकता है। दरअसल फेशियल या मसाज चेहरे की ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। जिससे चेहरे की स्किन पर ग्लो आती है। बता दें कि केले में सिलिका पाया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। तो आइए इसके फायदे और पेस्ट को तैयार करने की विधि को जान लेते हैं।बनाना फेशियल तैयार करने की सामग्री (Banana facial ingredients for soft and glowing skin):1 फ्रेश पका हुआ केला

1 चम्मच एलोवेरा जेल

1 चम्मच नारियल तेल

2 चम्मच शहद

बनाना फेशियल कैसे बनाएं?(How To Make Banana Facial):1. सबसे पहले एक ताजा केला को लेकर इसे मैश कर लें।

2. इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच शहद मिला दें।

End Of Feed