सर्दियों में साबुन के इस्तेमाल से स्किन हो रही ड्राई, तो घर पर ऐसे तैयार करें बॉडी वॉश, दिनभर दमकती रहेगी त्वचा
Homemade Body Wash: अगर आप बाजार में मिलने वाले बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर थक चुके हैं। तो आज यहां हम आपको घर पर नेचुरल बॉडी वॉश तैयार करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां जानें घर पर बॉडी वॉश तैयार करने का सही तरीका।
Home made scrub
Homemade Body Wash: आज के समय में भी नहाने के लिए ज्यादातर घरों में साबुन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बदलते समय के साथ कई घरों में साबुन की जगह बॉडी वॉश ने ले ली है। साबुन का इस्तेमाल इसलिए भी लोग कम कर रहे हैं क्योंकि इसके इस्तेमाल से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि बाजार में मिलने वाले बॉडी वॉश हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। क्योंकि इनमें केमिकल होता है। ऐसे में घर पर बॉडीवॉश तैयार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको घर पर बॉडीवॉश तैयार करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
बॉडी बॉश बनाने के लिए चाहिए होंगे ये सामान
नारियल तेल - 2 टेबलस्पून
शहद - 1 टेबलस्पून
लैवेंडर तेल - 10-15 बूंदें
गुलाब जल - 2 टेबलस्पून
नीम का पाउडर या चंदन पाउडर - 1 टीस्पून
बॉडी वॉश बनाने का तरीका
बॉडी वॉश तैयार करने के लिए सबसे पहले एक छोटे बर्तन में नारियल तेल डालें। फिर इसमें शहद और गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें लैवेंडर ऑयल डालें। इसके बाद इसमें नीम या चंदन का पाउडर मिलाएं। अब इसे बॉडीवॉश की तरह इस्तेमाल करें। इस नेचुरल बॉडीवॉश से नहाने से स्किन ना कभी ड्राई होगी और ना ही स्किन को कोई डैमेज पहुंचेगा। इस बॉडी वॉश में शहद और गुलाबजल का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में शहद आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखेगा और गुलाब जल से ताजगी मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited