होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

How To Make Coffee At Home: घर पर बनाएं कैफे वाली कॉफी, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स

How To Make Coffee (घर पर कॉफी कैसे बनाते हैं): कॉफी पीने के शौकीन हैं, लेकिन घर पर स्वादिष्ट कैफे वाली कॉफी नहीं बना पाते हैं। तो ये ईजी स्टेप से बनने वाली कॉफी की रेसिपी आपके काम की हो सकती है। देखें घर पर आसानी से कॉफी कैसे बनाते हैं इन हिंदी।

How to Make coffee at home, ghar par coffee kaise banaye, in hindiHow to Make coffee at home, ghar par coffee kaise banaye, in hindiHow to Make coffee at home, ghar par coffee kaise banaye, in hindi

How to make coffee at home ghar par coffee kaise banate in hindi

How To Make Coffee (घर पर कॉफी कैसे बनाते हैं): चाय के बाद भारत में तो दुनिया भर में लोग सबसे ज्यादा शायद कॉफी ही पीना पसंद करते हैं। किसी के दिन की शुरुआत कॉफी से होती है, तो किसी की शाम सुहानी कॉफी की खुशबू और स्वाद से। तो ऐसे ही अगर आप भी कॉफी पीने के शौकीन हैं लेकिन एकदम अच्छी वाली कॉफी बनानी नहीं आती। तो ये वाली रेसिपी आपके खूब काम की हो सकती है। जिसको फॉलो कर अब आप घर पर ही आसानी से स्वादिष्ट और ताज़गी भरी कैफे जैसी कॉफी बना सकते हैं। चाहे वह सुबह की शुरुआत हो या दोपहर की थकान दूर करनी हो, एक कप कॉफी आपको तरोताजा कर सकती है। देखें घर पर कॉफी कैसे बनाते हैं, रेसिपी इन हिंदी।

कॉफी बनाने की सामग्री, Ingredients To Make Coffee

1 चम्मच कॉफी पाउडर (इंस्टेंट कॉफी या फिल्टर कॉफी)

1 चम्मच चीनी (स्वादानुसार)

1 कप गर्म पानी

1/4 कप दूध

How To Make Coffee, कॉफी कैसे बनाएं

कॉफी पेस्ट तैयार करें: एक कप में 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच चीनी डालें। इसमें 1-2 चम्मच गर्म पानी मिलाएं और अच्छी तरह से चलाएं, जब तक कि एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए।

End Of Feed