Crisply Chana Chili Recipe: सर्दियों में खाएं क्रिस्पी चना चिली, जानें रेसिपी

Crispy Chana Chilli: सर्दियों में क्रिस्पी चना चिली का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी हो सकता है। यह स्वाद में काफी चटपटा होता है, जो आपके घर के हर एक सदस्य का पसंदीदा हो सकता है। आइए जानते हैं घर में कैसे तैयार करें क्रिस्पी चना चिली?

सर्दियों में घर पर बनाएं क्रिस्पी चना चिली

मुख्य बातें
  • चना चिली बनाने के लिए लें काला चना
  • काला चना शरीर को देता है गर्मी
  • सर्दियों में क्रिस्पी चना चिली खाना है फायदेमंद

Crispy Chana Chilli: सर्दियों में चना खाने से आपके शरीर को गर्मी मिलती है। साथ ही यह लंबे समय तक आपके पेट को भरा रखता है, जिससे आपकी बार-बार खाने की इच्छा को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा सर्दियों में चना खाने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। सर्दियों में चना कई तरीकों से खाया जा सकता है, लेकिन अगर आपको कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का मन है, तो क्रिस्पी चना चिली जरूर ट्राई करें। यह रेसिपी काफी स्वादिष्ट होती है। आइए जानते हैं क्रिस्पी चना चिली बनाने का क्या है तरीका?

क्रिस्पी चना चिली बनाने का क्या है तरीका?

आवश्यक सामग्री

काला चना - 1 कप

प्याज - 1 बारीक हटा हुआ

शिमला मिर्च - 1 बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च - 4 बारीक कटी हुई)

1 चम्मच- लाल मिर्च

तेल - 4 चम्मच

लहसुन की कलियां - 1 चम्मच बारीक कटी हुई

कॉर्न फ्लोर - 5 चम्मच

विनेगर- 1 चम्मच

टोमेटो सॉस - 5 बड़े चम्मच

सोया सॉस- 2 चम्मच

काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच

हरा धनिया - 3 चम्मच बारी कटी हुई

End Of Feed