होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Curd Hair Mask: उलझी लटें सुलझा देंगे दही से बने ये 3 हेयर मास्क, झाड़ू जैसे फ्रिजी बाल भी दिखने लगेंगे सिल्की और शाइनी

How To Make Curd Hair Mask: हाल ही में होली सेलिब्रेट हुई है और होली के रंगों से आपके बाल एकदम डैमेज हो जाते हैं। अगर आप भी उलझे, फ्रिजी बालों से परेशान हैं तो आपको अपने बालों में दही लगानी चाहिए। यहां से आप दही से बने हेयर मास्क के बारे में जानेंगे।

how to make curd hair mask at homehow to make curd hair mask at homehow to make curd hair mask at home
how to make curd hair mask at home

How To Make Curd Hair Mask: होली खेलने में तो खूब मजा आता है लेकिन उसके बाद बालों की जो हालत होती है वो काफी ज्यादा परेशान कर देती है। होली के रंग बाल से उसका पोषण छिन लेते हैं और उन्हें एकदम ड्राई और उलझे हुए बना देते हैं। अब झाड़ू जैसे बाल भी भला किसे पसंद आते हैं। वैसे तो आप इसके लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं लेकिन इससे इनमें मिले हुए कैमिकल बालों को कुछ पल के लिए ही शाइनी बना पाते हैं और इनके नुकसान भी काफी ज्यादा हैं। ऐसे में आपको घरेलु उपाय कर लेने चाहिए। होममेड हेयर मास्क आपके बालों के खोए हुए पोषण को वापस लेकर आता है। यहां हम दही से बने हेयर मास्क लेकर आए हैं, जिन्हें लगाकर आपके बाल शीशे से चमकीले और स्मूद हो जाएंगे।

दही और केला (Curd And Banana Hair Mask)

दही और केले से बने हेयर मास्क बालों को बेहद मुलायम बनाते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप दही में एक केले को मसलकर डाल दें। स्कैल्प और बालों के सिरों तक इस हेयर मास्क को अच्छे से लगा लें। इसे आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें।

दही और नारियल तेल (Curd And Coconut Oil Hair Mask)

दही और नारियल के तेल से फ्रिजी बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप दही में एक चम्मच नारियल का तेल डालकर मिलाएं। इस हेयर मास्क को सिर पर लगाकर एक घंटे रखें। अब बालों को अच्छे से धोकर साफ कर लें।

End Of Feed