कॉफी से बना ये DIY फेस मास्क ला सकता है आपके चेहरे पर कोरियन ब्यूटी जैसा निखार
Coffee Face Mask: सूजी और कॉफी के कॉम्बिनेशन से बना पैक एक्सफोलिएशन, ग्लो और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे स्किन चमकदार और सुंदर नजर आती है।



Coffee Face Make: अगर आपने कभी के-ड्रामा या कोरियन एक्टर और एक्ट्रेस को देखा होगा तो आप जानते होंगे कि उनकी स्किन कितनी बेदाग होती है। ऐसी त्वचा पाना आसान नहीं है, लेकिन एक ऐसा बेहतरीन घरेलू उपाय है जो आपकी मदद कर सकता है। ये उपाय है सूजी और कॉफी का फेस पैक। सूजी और कॉफी के कॉम्बिनेशन से बना पैक एक्सफोलिएशन, ग्लो और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। जिसके परिणामस्वरूप त्वचा चमकदार और सुंदर नजर आती है। अगर आप इसे अपनी नियमित स्किन केयर रूटीन में शामिल करना शुरू कर देते हैं तो घर बैठे ही कोरियन जैसी स्किन पा सकते हैं। तो चलिए आपके साथ इस फेस पैक के डिटेल्स को शेयर करते हैं, पर उसके पहले इसके फायदों को बेहतर तरीके से समझना होगा।
सूजी और कॉफी फेस पैक के फायदे (DIY Semolina Coffee face mask benefits)सूजी और कॉफी का फेस पैक त्वचा को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। ये स्किन की गहरी सफाई, चमक और एंटी-एजिंग गुण प्रदान करता है। कॉफी में मौजूद कैफीन त्वचा में प्रवेश कर और ब्लड फ्लो को उत्तेजित करते हैं, जिससे चेहरे को एक तरोताजा, चमकदार रूप मिलता है। इसमें पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा को प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से पैदा होने वाले फ्री रेडीकल्स के नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। इससे फाइन लाइन और रिंकल्स नजर नहीं आते हैं। इसके साथ ही, सूजी के एक्सफोलीएटिंग गुण डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा फ्रेश और अधिक ग्लोइंग नजर आती है। चूंकि यह स्किन की सतह को धीरे से साफ करता है, यह सुस्ती को दूर करता है और त्वचा की बनावट में सुधार करता है। सूजी का स्टार्चयुक्त तत्व त्वचा को नमी प्रदान करता है, नमी बनाए रखता है और रूखापन कम करता है। साथ ही यह त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत तैयार करता है और नमी को बरकरार रखता है। सूजी में जिंक की मात्रा पाई जाती है, जो सीबम एक्टिविटी को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह ओपन पोर्स को कम करता है और एक्ने आदि जैसी समस्याओं को रोकता है।
चमकती त्वचा के लिए सूजी और कॉफी का फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make DIY
Semolina Coffee Face Mask)
फेस पैक बनाने की सामग्री - 1) 2 बड़े चम्मच सूजी
2) 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई कॉफी बीन्स
3) 1 बड़ा चम्मच दूध या दही
4) शहद की कुछ बूंदे
फेस पैक बनाने की विधि -
1) एक छोटे कटोरे में सूजी और कॉफी पाउडर लें और चम्मच से अच्छी तरह मिला लें।
2) अब, मिश्रण में दूध या दही मिलाएं, एक चिकना, गांठ रहित पेस्ट प्राप्त करने के लिए इसे लगातार मिक्स करती रहें।
3) यदि आप अपनी त्वचा के लिए कुछ अतिरिक्त पोषण चाहती हैं तो आप इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला सकती हैं।
इस तरह त्वचा अप्लाई करें ये फेस पैक1) आंखों के क्षेत्र और किसी भी घाव से बचते हुए इस मिश्रण को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
2) फेस पैक को 15-20 मिनट तक लगाकर सूखने दें।
3) अपनी उंगलियों को थोड़ा गीला करें और फेस पैक से त्वचा पर धीरे-धीरे, गोलाकार गति में मालिश करें। सुनिश्चित करें कि बहुत अधिक या आक्रामक तरीके से न रगड़ें।
4) फेस पैक को सामान्य पानी से धो लें और अपने चेहरे को मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखा लें।
5) एक हल्के, नॉन ऑयली मॉइस्चराइज़र को त्वचा पर अप्लाई करें।
6) बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, इस घर पर बने सूजी और कॉफी के फेस पैक को सप्ताह में 2 बार लगाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
How To Make Vitamin C Toner: कचरा समझकर न फेंके संतरा का छिलका, ऐसे घर पर विटामिन सी टोनर बनाकर कर सकते हैं इस्तेमाल
Cloud Coffee Recipe: क्लाउड कॉफी का नया स्वाद आ रहा लोगों को रास, दूध नहीं तो कैसे होती है ये तैयार
Bihari Style Aam Ka Achar: एक किलो आम में कितना लगेगा तेल और मसाला, मम्मी स्टाइल में बनाएं आम का अचार बिहार वाला
Fareb Par Shayari: ऐ मुझ को फ़रेब देने वाले, मैं तुझ पे यक़ीन कर चुका हूं.., पढ़ें इश्क में फरेब पर 10 मशहूर शेर
Anarkali Suit looks For Summer: गर्मी में लगेंगी एकदम क्लासी, बस ट्राय करें ये अनारकली सूट डिजाइन्स, यहां देखें लेटेस्ट कलेक्शन
Madhya Pradesh: 'लाड़ली बहना योजना' के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर
दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?
युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर
वीरांगना दुर्गावती बाघ सेंचुरी में छोड़े जाएंगे चीते, विदेशी नस्लों का होगा दीदार; जानें MP में कितने टाइगर?
Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited