बालों में लगाएं इस मसाले का तेल, हफ्तेभर में दिखेगा असर, जानें तैयार करने का आसान तरीका

Fenugreek Seeds For Hair Fall: झड़ते बाल इन दिनों हर किसी की समस्या है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आज हम आपके लिए एक रामबाण उपाय लेकर आए हैं। इस घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप हफ्तेभर में ही अपने गिरते बालों से छुटकारा पा सकते हैं और आपके बाल लंबे- घने और मतबूत हो जाएंगे।

How To Make Fenugreek Seeds Oil At Home For Hair Growth

Fenugreek Seeds For Hair Fall: आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि हर कोई पेट और बाल से परेशान है। झड़ते बाल आपकी खूबसूरती छिन लेते हैं और कॉन्फिडेंस भी कम करते हैं। एक बार बाल गिर गए तो उन्हे वापस बढ़ाना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा कारगर उपाय बताने वाले हैं, जो आपके बजट में ही बालों को झड़ने से रोक देगा। आपकी किचन में ही रखा एक मसाला है, जिसका तेल बनाकर आपको अपने बालों में लगाना है और बाल झड़ने बंद हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं मेथी दाना की। इसका तेल बालों पर जादुई असर दिखाता है।

घर पर ऐसे बनाएं मेथी दाने का तेल -

बालों पर मेथी के दानों का तेल बनाकर लगाने के लिए सबसे पहले मेथी के दानों को कूटकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को खुरदुरा रखें और बहुत ज्यादा ना पीसें। इसके बाद इनमें थोड़ा नारियल का तेल डालें और गर्म करें। नारियल का तेल पाउडर से ज्यादा रखें जिससे पेस्ट ना बने बल्कि कंसिस्टेंसी पतली ही रहे। इसके बाद एक से हफ्ते के लिए इस तेल को जस का तस ही छोड़ दें और रोजाना इसपर धूप लगाएं। एक हफ्ते बाद मेथी का तेल इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

ऐसे करें मेथी दाने के इस तेल का इस्तेमाल-

End Of Feed