Cooking Tips: नरम और फूली हुई पूरी बनाने के लिए ट्राय करें ये टिप्स, मेहमान भी करेंगे तारीफ

Kitchen Hacks Make Soft Puri:(नरम और फूली हुई पूरियां कैसे बनाएं) अगर आपकी पूरियां नहीं फूलती हैं और आप इसके कारण घर में ताने भी सुनते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको नरम और एकदम मुलायम पूरी बनाने के तरीके बताने वाले हैं। जानिए सॉफ्ट और फ्लफी पूरी बनाने के टिप्स इन हिंदी।

Soft And Fluffy Puri Recipe Tips

Kitchen Hacks Make Soft Puri: नरम और फूली-फूली पूरी बनाने की टिप्स

Kitchen Hacks Make Soft Puri: (नरम और फूली हुई पूरियां कैसे बनाएं) भारत में खाने के लिए आपको कई अलग-अलग वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन, इनमें पूरी एक कॉमन डिश है जो हर भारतीय घरों में बनाया जाता है। जब भी रोटियों से मन उब जाए तो लोग पूरियां खाना पसंद करते हैं। पर कई बार पूरी बनाना डिफिकल्ट हो जाता है। लोग पूरी बनाते तो हैं, लेकिन उनकी शिकायत रहती है कि उनकी पूरियां नरम या फूली हुई नहीं बन पाती, जिसके कारण उन्हें ताने में भी सुनने पड़ जाते हैं। आपको बता दें, पूरी बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है। सिर्फ आटे गूंथना ही नहीं बल्कि उसे बेलने से लेकर छानने तक की सारी चीजों को बड़े ध्यान से करना होता है। जानिए नरम और फ्लफी पूरी बनाने के आसन से टिप्स इन हिंदी।

सॉफ्ट और फ्लफी पूरी बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान: (How To Make Soft and Fluffy Puri In hindi)

  • पूरी का आटा गूंथने समय ध्यान रखें कि आटा ज्यादा सख्त या ज्यादा नरम न हों।
  • अच्छी पूरी बनाने के लिए आटे को अच्छे से मसल-मसल कर चिकना होने तक गूंथे।
  • आटा गूंथने के बाद इसे कम से कम 30 मिनट के लिए ढककर रखें। तभी पूरियां मुलायम और फूली हुई बनेंगी।
  • पूरी को बेलने वक्त ध्यान दें कि पूरी कहीं से मोती और कहीं पतली न हो। हर तरफ से एक जैसी पूरी बेलें तभी ये अच्छे से फूलेंगी।
  • अगर आपको ज्यादा पूरियां बनाना है तो पूरियों को बेल कर उसे एक प्लेट में फैलाएं और फिर कपड़े से ढक दें।
  • ध्यान रहे पूरियां एक के ऊपर एक न रखें वरना ये चिपक जाएंगी।
  • इस बात का खास खयाल रखें कि पूरियां बेलने के बाद इसे 10-15 मिनट से ज्यादा देर तक न रखें।
  • जब पूरियां तल रहे हों तो ध्यान रहे तेल अच्छी तरह से गर्म होना चाहिए। नहीं तो पूरियां पिचकी हुई रहेंगी।
  • पूरियां बेलने समय सूखा आटा लगाने के बजाय तेल लगाकर बेलें तो यह जल्दी फूलेंगी।
  • पूरी तलते वक्ते छेद वाली कड़छी का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से पूरी को हल्का-सा दबाएं। आप देखेंगे पूरी एकदम खिल जाएगी।
  • अगर आप तुरंत गर्मागर्म खाने के लिए पूरी तल रहे हैं तो गैस की फ्लेम मीडियम से धीमी ही रखें। इससे पूरियां करारी बनती हैं।
  • वहीं, अगर बाद में खाने के लिए पूरियां बनाकर रखना चाहते हैं तो इन्हें तेज आंच पर ही तलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
How to Match Jewellery with Outfit गुलाबी पर गुलाबी नहीं खूब जचते हैं इस रंग के गहने इस वेडिंग सीज़न आप भी ट्राई करें ये वाले कंट्रास्ट लुक्स

How to Match Jewellery with Outfit: गुलाबी पर गुलाबी नहीं खूब जचते हैं इस रंग के गहने.. इस वेडिंग सीज़न आप भी ट्राई करें ये वाले कंट्रास्ट लुक्स

Fahmi Badayuni Shayari काश वो रास्ते में मिल जाए मुझे मुंह फेर कर गुज़रना है हर लफ्ज़ से हो जाएगा इश्क पढ़ें फहमी बदायूंनी के 25 मशहूर शेर

Fahmi Badayuni Shayari: काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझे मुंह फेर कर गुज़रना है.., हर लफ्ज़ से हो जाएगा इश्क, पढ़ें फहमी बदायूंनी के 25 मशहूर शेर

Wedding Invitation Message भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने  शादी के कार्ड पर छपवाएं ये खूबसूरत संदेश और शायरियां खुश होंगे मेहमान

Wedding Invitation Message: भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे बुलाने.. शादी के कार्ड पर छपवाएं ये खूबसूरत संदेश और शायरियां, खुश होंगे मेहमान

सर्दी का स्वाद घर पर कैसे बनाएं मूली के पराठे बेलने में कभी नहीं फटेंगे जानें मूली पराठा बनाने का सही तरीका और कुछ खास टिप्स

सर्दी का स्वाद: घर पर कैसे बनाएं मूली के पराठे? बेलने में कभी नहीं फटेंगे, जानें मूली पराठा बनाने का सही तरीका और कुछ खास टिप्स

Best Winter Sweets सर्दियों का मज़ा होगा दुगना बस खाएं ये 5 मिठाइयां भर जाएगा पेट लेकिन नहीं भरेगा मन

Best Winter Sweets: सर्दियों का मज़ा होगा दुगना.. बस खाएं ये 5 मिठाइयां, भर जाएगा पेट लेकिन नहीं भरेगा मन

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited