Mahashivratri 2023: व्रत में इस तरीके से आसानी से बनाएं पोषण से भरपूर चटपटी फ्रूट चाट

Fruit Chaat Recipe : इस महाशिवरात्रि आप अपने व्रत के लिए स्वादिष्ट फ्रूट चाट रेसिपी तैयार कर सकते हैं, जिसमें अनार, अनानास, आलू , शकरकंद और बहुत सारे फलों का इस्तेमाल होता है। पेट को ठंडक देने के साथ ही इनमें भरपूर मात्रा में के पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

जानिए फलाहारी चटपटी फ्रूट चाट बनाने का सबसे आसान तरीका

मुख्य बातें
  • स्वादिष्ट फ्रूट चाट को ऐसे करें तैयार
  • व्रत स्पेशल फ्रूट चाट बनाने के लिए फलाहारी चाट मसाले का इस्तेमाल होता है
  • व्रत में फ्रूट चाट पेट को ठंडक देने में भी मदद कर सकता है


Fruit Chaat Recipe: महाशिवरात्रि इस वर्ष 18 फरवरी को मनाई जा रही है। इस हिंदू त्योहार को भगवान शिव के सम्मान में मनाया जाता है और यह सबसे बड़े हिंदू त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन उपवास रखा जाता है, जो फलाहारी शिवरात्रि व्रत होता है। इस व्रत में अनाज, मांस, मछली, नमक, शराब इत्यादि से परहेज करते हैं, लेकिन दूध से बनी मीठी चीजों और फलों का सेवन कर सकते हैं। सेब, केला, अनार जैसे फलों को काटकर चाट मसाला, जीरा पाउडर, हरी मिर्च हरी धनिया और नींबू के रस से इस चटपटे चाट को तैयार किया जाता है।

व्रत में सादा खाना-खाना बोरिंग हो सकता है। इसलिए आप फ्रूट चाट रेसिपी ट्राई कर सकते हैं, जो स्वाद में चटपटा और टेस्टी तो होता ही है साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान होता है। फ्रूट चाट को कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है।

End Of Feed