Fruit Lip Balm: सर्दियों में भी गुलाबी दिखेंगे होंठ, घर पर फल से ऐसे बनाएं ये 3 तरह के लिप बाम
How To Make Fruit Lip Balm At Home: अब सूर्ख गुलाबी होंठ के लिए आप अपने घर पर ही लिप बाम तैयार कर सकती हैं। घर पर फलों से बनने वाले लिप बाम में कैमिकल नहीं होता और ये आपको नैचुरली मुलायम और गुलाबी होंठ देने में मदद करते हैं। आइये जानते हैं, इन्हें बनाने का सही तरीका।
homemade fruit lip balm remedy ingredients in hindi
How To Make Fruit Lip Balm At Home: गुलाबी होंठ आपकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। लेकिन आजकल सनटैनिंग, धूल और बदलते मौसम में ज्यादातर महिलाओं के होंठ काले पड़ जाते हैं। वहीं, सर्दियों का मौसम भी है तो ऐसे में होंठ फटने भी लगते हैं। ऐसे में महिलाएं बाजार में मिलने वाले लिप केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं, हालांकि इनमें कैमिकल ज्यादा होते हैं। मार्केट के प्रोड्क्ट्स कई बार असरदार भी साबित नहीं होते और सालभर इस्तेमाल करने के बाद भी होंठ का रंग प्राकृतिक गुलाबी नहीं मिल पाता है। ऐसे में आपको घर पर बने लिपबाम का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या आप जानते हैं कि आप फल से भी लिप बाम बना सकते हैं? जी हां, आपके घर में रखे फल आपके होंठ के लिए बेस्ट हैं। फल से बनने वाले लिप बाम न सिर्फ लिप्स का कलर लाइट करते हैं बल्कि उन्हें मुलायम भी बनाते हैं। आइये देखते हैं कि घर पर आप कौन-कौन से फ्रूट्स का लिप बाम बना सकते हैं।
अनार से लिप बाम
अनार होंठों के लिए बेस्ट फ्रूट लिप बाम साबित हो सकता है। अनार से लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप अनार के दानों को पीसकर उसका जूस निकाल लें। अब इसमें आधा चम्मच गुनगुना घी मिलाएं। फिर इसे 15 मिनट तक फ्रिज में ठंडा रख दें। अब इस मिश्रण को गाढ़ा होने तक गैस पर धीमी आंच पर उबालें। पेस्ट थिक होने के बाद इसमें 2 चम्मच घी फिर से मिलाएं और 1 मिनट तक अच्छे से चलाएं। अब इसे फ्रिज में रख दें और रोज होंठों पर इस लिप बाम का इस्तेमाल करें।
चुकंदर से लिप बाम
होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप चुकंदर से बना लिप बाम अप्लाई कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक चुकंदर लें और उसे अच्छी तरह छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें। अब उसे पीसकर उसका रस एक बर्तन में निकाल कर रख लें। गैस ऑन करें और उसपर उस बर्तन को रख दें। जूस को तब कर उबाले, जब तक कि यह गाढ़ा ना हो जाए। इस दौरान मात्रा कम भी होती जाएगी। जब यह गाढ़ा हो जाए तो एक छोटे से जार में निकालकर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिक्स कर दें। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद बोतल को रेफ्रिजरेटर में 30 मिनट के लिए रख दें और फिर इस्तेमाल करें। चुकंदर का लिप बाम लगाकर आपको टिंटेड लिप बाम की कमी नहीं महसूस होगी।
पपीते से लिप बाम
पपीते से भी आप लिप बाम बना सकती हैं। इस फल से बना लिप बाम आपके लिप्स को सॉफ्ट और पिंक बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए पपीते को पीस कर उसका रस निकाल लें। अब इसमें 1 चम्मच गुनगुना घी डालकर 1 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसे थिक होने तक गैस पर उबालें और किसी कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें। बस कुछ ही घंटे में आपका लिप बाम तैयार हो जाएगा और आप इसे रोज अप्लाई कर पाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration Live: क्रिसमस बनेगा यादगार, ऐसे सजाएं अपना घर तो सीक्रेट सैंटा के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज, साथ ही जानें Christmas Cake डिजाइन और रेसिपी
Firaq Gorakhpuri:वो शायर जिसने दिलीप कुमार से पूछ लिया - आप कौन? मिला ऐसा जवाब कि सीधे लग गए गले
New Year Jokes In Hindi: नए साल पर दोस्तों को सुनाएं ये 10 मजेदार जोक्स और चुटकुले, हंसते-हंसते कर होंगे लोटपोट
Life Lessons From Santa Claus: जीवन के 7 गहरे सबक सिखाता है सांता क्लॉज, हर किसी को लेनी चाहिए Santa से सीख
Shayari for Best Friend: जिन से पहली मुलाकात अच्छी नहीं होती, उनके साथ दोस्ती कमाल की होती है, पढ़िए शानदार बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited