Millet Recipes: नाश्ते में बनाए स्वाद और सेहत से भरपूर बाजरे की फूली-फूली इडली, मांग-मांगकर खाएंगे बच्चे

Bajra Idli Recipe: आज हम आपके लिए बाजरे की इडली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो बाजरा इडली एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। ये स्वाद में खूब लाजवाब होती है।

Gluten Free Bajra Idli For Breakfast Recipe In Hindi

Bajra Idli Recipe: सर्दियों का मौसम खानपान के लिए जाना जाता है। ऐसे में लोग हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल करना चाहते हैं। बाजरा खिचड़ी इनमें से एक है। इसको आमतौर पर लोग सुबह के नाश्ते के तौर पर घरों में बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी घर पर बाजरा इडली बनाकर खाई है। जी हां, सर्दियों में बाजरा इडली हेल्दी ब्रेकफास्ट के तौर पर बनाकर खाई जाती है। तमाम गुणों से भरपूर बाजरा सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। ऐसे में यदि आप मुंह का स्वाद बदलना चाहते हैं तो बाजरा इडली को ट्राई कर सकते हैं। ये फूड डिश स्वादिष्ट होने के साथ ही पोषण से भी भरपूर रहेगी। बाजरा में मौजूद पोटेशियम, मैग्नीशियम हार्ट के लिए फायदेमंद हैं। इसका स्वाद बच्चों का दीवाना बना देता है। यदि आपने अभी इसको ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई आसान रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं बाजरा इडली बनाने का तरीका-

ग्लूटन फ्री बाजरा इडली की रेसिपी (Bajra Idli Step By Step Recipe In Hindi)-

बाजरा इडली के लिए सामग्री (Bajra Idli Ingredients)-

1) बाजरा- 2 कप

2) छाछ- 2 कप

3) ईनो- 1 चुटकी

End Of Feed