How to Make Hair Color At Home: नेचुरली बाल कलर करने का ये है सबसे बेस्ट तरीका, देखें घर पर हेयर कलर कैसे बनाएं

How to Make Hair Color At Home (घर पर बाल कलर कैसे करें): बाजार वाली हेयर डाई में हानिकारक तत्व हो सकते हैं, ऐसे में बालों की हेल्थ और नेचुरल कलर के लिए यहां देखें घर पर हेयर कलर कैसे करें। बिना ब्लीच के बाल कलर करने का तरीका।

How to make hair color at home

How to Make Hair Color At Home: बालों को बेहतरीन हेयरकट देने के साथ साथ इन दिनों बालों को कलर करवाने का ट्रेंड भी खूब सुर्खियों में है। नेचुरल काले बालों में लोग कही क्रेजी कलर्स जैसे बैगनी या नीले की हाइटलाइट्स डलवाते हैं तो पूरे ही बाल कलर करवा लेते हैं। हालांकि इस तरह के कलर बालों को काफी जल्दी और बुरी तरह से डैमेज कर सकते हैं। बता दें कि बाजार में मिलने वाली हेयर डाई में बहुत से हानिकारक केमिकल तत्व होते हैं, जो बालों की मजबूती, ग्रोथ से लेकर आपके स्कैल्प तक के खराब होते हैं। ऐसे में बाल कलर करने का ये देसी तरीका गजब हो सकता है, देखें घर पर हेयर कलर कैसे बनाएं। किचन की किन चीजों से हेयर डाई बनाएं, घर पर हेयर कलर करने का तरीका।

घर पर हेयर कलर बनाने का तरीका, Natural Hair Dye to Make at Home

चुकंदर का जूस

बैगनी या हल्के लाल टिंट वाले रंग के लिए आप नेचुरल चुकंदर का इस्तेमाल बालों पर भी कर सकते हैं। चुकंदर आपके बालों में केवल रंग वाला इफेक्ट ही नहीं देगा बल्कि आपको बालों की ग्रोथ में भी कमाल के असर दिखाएगा। आप चुकंदर के जूस को किसी भी प्रकार के तेल जैसे नारियल या ऑलिव ऑयल के साथ मिला लें और फिर उसे अच्छे से अपने बालों में लगा लें। बालों में कलर लगाने के बाद आपको उसे अच्छे से किसी रैपिंग पेपर या फॉइल की मदद से ढक लेना है। करीब एक घंटे तक उसे सेट होने दें और फिर धो लें।

मेहंदी

ब्राउन या गोल्डन शेड वाला कलर बालों में चाहते हैं तो मेहंदी बहुत ही बेहतरीन नेचुरल डाई के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है। नेचुरल प्लांट बेस्ड डाई के रूप में आप मेहंदी के पाउडर को बालों में एक बार लगाएंगे तो करीब 4-6 हफ्तों के लिए उसका असर दिखेगा। बालों में मेहंदी लगाने के लिए आपको 1/2 कप मेहंदी पाउडर को 1/4 कप पानी में घोल लेना है। इस घोल के आपको करीब 24 घंटे के लिए सेट होने के लिए रखना है। फिर इसे कलर वाली जगह पर अच्छे से लगाकर करीब कम से कम 2-3 घंटों के लिए फॉइल की मदद से फोल्ड करके छोड़ दें।

End Of Feed