अब Minoxidil की नहीं पड़ेगी जरूरत, बालों में लगाएं घर का बना Hair Serum, तेजी से निकलेंगे बाल तो घनी हो जाएगी घर की खेती
How To Make Hair Serum At Home: अब आप घर पर ही बड़ी आसानी से हेयर सीरम बना सकते हैं। इस नैचुरल हेयर सीरम से बालों का झड़ना कम होगा और आपके हाल घने और स्वस्थ होंगे। आइये जानते हैं सीरम बनाने की विधि और उसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
homemade hair serum recipe in hindi
How To Make Hair Serum At Home: लंबे, घने और खूबसूरत बालों के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन बालों का झड़ना फिर भी कम नहीं होता। जिनको भी हेयर फॉल की समस्या होती है, उन्हें मिनोक्सिडिल इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, ये काफी महंगे भी आते हैं। अब रोजाना इतने महंगे सीरम को लगाने से बेहतर है कि आप घर पर अपने लिए खुद सीरम तैयार कर लें। जी हां, अब घर पर भी किचन में रखी चीजों से सीरम बनाया जा सकता है।
हम यहां आपके लिए नैचुरल हेयर सीरम बनाने की विधि और साथ ही सीरम लगाने का सही तरीका लेकर आए हैं। इस सीरम का अगर आपव यहां बताए अनुसार लगाते हैं तो आपके बाल जल्द ही झड़ने बंद हो जाएंगे और फिर से एक बार आप स्वस्थ बालों को महसूस कर पाएंगे।
हेयर सीरम बनाने की सामग्री-
1. प्याज का रस
2. मेथी पाउडर
3. अरंडी का तेल (Castor oil)
हेयर सीरम बनाने की विधि-
1. हेयर सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच मेथी पाउडर लें।
2. अब आपको इसमें 1 चम्मच प्याज का रस मिलाना है।
3. इसी में फिर 2 चम्मच अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
4. अब एक छन्नी की मदद से इन सबको छान लें और किसी भी एयरटाइट कांच के डिब्बे में स्टोर कर लें। आपका होममेड हेयर सीरम तैयार है।
हेयर सीरम लगाने का सही तरीका-
हेयर सीरम लगाने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो आपके इसकी 4 से 5 बूंदों को बालों की जड़ों में लगाना चाहिए। हेयर सीरम को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान देना है कि ये सिर्फ बाल की जड़ में ही लगे और बाकी हिस्सों पर नहीं। इतना ही नहीं, रात भर हेयर सीरम को लगा रहने दें और सुबह उठकर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लेना है। इससे ये ज्यादा असरदार साबित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2025, रिपब्लिक डे विशेज LIVE: हिम्मत वतन की हमसे है.., 26 जनवरी पर अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश, शायरी, तस्वीरें और कोट्स हिंदी में
Republic Day Deshbhakti Shayari 2025: वतन की धरती को अब छोड़ नहीं सकते.., हर दिल में जोश भर देंगी गणतंत्र दिवस की देशभक्ति शायरी
Jana Gana Mana National Anthem Lyrics in Hindi: भारत का राष्ट्रगान है जन गण मन अधिनायक, यहां पढ़ें पूरा लिरिक्स हिंदी में
Republic Day 2025 Wishes Images, Hindi Quotes LIVE: गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! इन जोशीले देशभक्ति संदेश और शायरी से दें रिपब्लिक डे की बधाई, दिखेगी भारत की ताकत, भेजें कोट्स और Parade Photos
Delhi World Book Fair 2025 Date Time: आ गया किताबों से दोस्ती का टाइम, बुक लवर्स नोट कर लें तारीखें, जानें कब और कहां लगेगा दिल्ली पुस्तक मेला 2025
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited