अब Minoxidil की नहीं पड़ेगी जरूरत, बालों में लगाएं घर का बना Hair Serum, तेजी से निकलेंगे बाल तो घनी हो जाएगी घर की खेती
How To Make Hair Serum At Home: अब आप घर पर ही बड़ी आसानी से हेयर सीरम बना सकते हैं। इस नैचुरल हेयर सीरम से बालों का झड़ना कम होगा और आपके हाल घने और स्वस्थ होंगे। आइये जानते हैं सीरम बनाने की विधि और उसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
homemade hair serum recipe in hindi
How To Make Hair Serum At Home: लंबे, घने और खूबसूरत बालों के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन बालों का झड़ना फिर भी कम नहीं होता। जिनको भी हेयर फॉल की समस्या होती है, उन्हें मिनोक्सिडिल इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, ये काफी महंगे भी आते हैं। अब रोजाना इतने महंगे सीरम को लगाने से बेहतर है कि आप घर पर अपने लिए खुद सीरम तैयार कर लें। जी हां, अब घर पर भी किचन में रखी चीजों से सीरम बनाया जा सकता है।
हम यहां आपके लिए नैचुरल हेयर सीरम बनाने की विधि और साथ ही सीरम लगाने का सही तरीका लेकर आए हैं। इस सीरम का अगर आपव यहां बताए अनुसार लगाते हैं तो आपके बाल जल्द ही झड़ने बंद हो जाएंगे और फिर से एक बार आप स्वस्थ बालों को महसूस कर पाएंगे।
हेयर सीरम बनाने की सामग्री-
1. प्याज का रस
2. मेथी पाउडर
3. अरंडी का तेल (Castor oil)
हेयर सीरम बनाने की विधि-
1. हेयर सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच मेथी पाउडर लें।
2. अब आपको इसमें 1 चम्मच प्याज का रस मिलाना है।
3. इसी में फिर 2 चम्मच अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
4. अब एक छन्नी की मदद से इन सबको छान लें और किसी भी एयरटाइट कांच के डिब्बे में स्टोर कर लें। आपका होममेड हेयर सीरम तैयार है।
हेयर सीरम लगाने का सही तरीका-
हेयर सीरम लगाने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो आपके इसकी 4 से 5 बूंदों को बालों की जड़ों में लगाना चाहिए। हेयर सीरम को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान देना है कि ये सिर्फ बाल की जड़ में ही लगे और बाकी हिस्सों पर नहीं। इतना ही नहीं, रात भर हेयर सीरम को लगा रहने दें और सुबह उठकर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लेना है। इससे ये ज्यादा असरदार साबित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration Live: घर पर क्रिसमस ट्री कैसे सजाएं? सीक्रेट सांता के लिए बेस्ट हैं ये Gift Ideas, यहां देखें Christmas Cakes की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी
Gopaldas Neeraj Shayari: हर ग़लत मोड़ पे टोका है किसी ने मुझ को.., पतझड़ में भी प्यार के फूल खिलाते हैं गोपालदास नीरज के ये मशहूर शेर
Christmas Rangoli Designs 2024: क्रिसमस पर घर के आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, देखें 10 मिनट में बनने वाली क्रिसमस स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo
Christmas Theme Baby Photoshoot: मिनी सांता लगेगा आपका लाडला, नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत, क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट, देखें Newborn Photoshoot Ideas
Christmas Tree Drawing Photo: क्रिसमस पर खूब खुश होंगे सांता क्लॉज, बस बच्चे पहले इनाम के लिए बनाएं ऐसी ड्राइंग.. देखें बेस्ट क्रिसमस ड्राइंग आइडियाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited