Homemade Chocolate: क्रिसमस पार्टी के लिए घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट, देखें होममेड चॉकलेट बनाने की रेसिपी इन हिंदी
Homemade Chocolate (घर पर चॉकलेट कैसे बनाएं): क्रिसमस आने वाला है, और ऐसे में क्रिसमस केक तो कपकेक के साथ साथ आपको घर पर ही चॉकलेट भी बनानी ही चाहिए। जो आपके बच्चों से लेकर घर के बड़ों को भी पसंद आएंगी। यहां देखें घर पर चॉकलेट कैसे बनाते हैं रेसिपी इन हिंदी।
Homemade Chocolate in hindi
Homemade Chocolate (घर पर चॉकलेट कैसे बनाएं): क्रिसमस के लिए घर पर कुछ टेस्टी सा बनाने का मन है, लेकिन केक और कपकेक तो सब ही बनाते हैं। तो ऐसे में आप घर पर टेस्टी सी चॉकलेट्स बनाकर तैयार कर सकते हैं, जो क्रिसमस के साथ साथ न्यू ईयर पर भी काम आएंगी। वहीं चॉकलेट बनाना बहुत आसान भी है, चॉकलेट्स बच्चों से लेकर घर के बड़ों को भी खूब पसंद आएंगी। यहां देखें होममेड चॉकलेट कैसे बनाते हैं, तो घर पर चॉकलेट बनाने की आसान सी रेसिपी इन हिंदी।
How To Make Chocolate At Home
घर पर टेस्टी सी चॉकलेट्स बनाने के लिए आपको इन ईजी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यहां देखें होममेड चॉकलेट बनाने की विधि -
सिलितॉ
चॉकलेट बनाने के सामान
नारियल का तेल या फिर कोको बटर - 3/4 कप
शक्कर पाउडर - 1 कप
कोको पाउडर - 3/4 कप
दूध पाउडर - 1/3 कप
वनीला एसेन्स - 1 चम्मच
घर पर चॉकलेट बनाने की रेसिपी
घर पर टेस्टी टेस्टी चॉकलेट्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बहुत सा पैन गैस पर रखकर गर्म करना होगा। वहीं फिर उसमें कोई एक कटोरा लेकर नारियल का तेल या कोको बटर लेकर उसे अच्छे से गर्म कर लेना होगा। वहीं फिर एक बार आपका तेल या बटर गर्म हो जाए, तो अब आपको उसमें चीनी वाला पाउडर डालना होगा। और जब बटर में चीनी घुलने लगे तब उसी में मिल्क पाउडर और थोड़ा कोको पाउडर भी मिला लें और अच्छे से मिक्स कर लें।
अब आपको इन सारी चीजों को मिक्स करके उसी में वनीला वाला एसेन्स डालना होगा। वनीला नहीं तो आप इस स्टेप पर अपनी पसंद का कोई भी चॉकलेट वाला फ्लेवर या एसेन्स डाल सकते हैं। अब आपको पूरा चॉकलेट का बैटर बढ़िया से मिक्स हो जाए, तो आपको चॉकलेट के सिलिकॉन वाले मोल्ड में अपनी चॉकलेट डालकर उसे सेट होने के लिए फ्रिज में रख देना है। और बस आपकी टेस्टी चॉकलेट्स तैयार हैं, इसे आप किसी भी टाइम बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited