Kadha For Cough Recipe At Home: सर्दी-खांसी होगी झट से छूमंतर.. पिघलेगा छाती में जमा बलगम बस ऐसे बनाकर पी लें ये देसी काढ़ा, देखें Recipe

Kadha For Cough Recipe At Home (खांसी के लिए घर पर काढ़ा कैसे बनाएं): सर्दियों की शुरुआत हो गई है, वहीं दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बद्तर हो रही है। ऐसे में सर्दी खांसी की काफी शिकायतें आ रही हैं, तो अगर आप भी खांसी की झट से छुट्टी करना चाहते हैं। तो घर पर ये रामबाण काढ़ा बनाना बेस्ट हो सकता है।

How to Make Kadha For Cough At Home in Hindi

Kadha For Cough Recipe At Home (खांसी के लिए घर पर काढ़ा कैसे बनाएं): दिल्ली के प्रदूषण, सर्दी की शुरुआत और एकदम से बदलते मौसम के कारण इन दिनों सांस लेने में दिक्कत, तो खांसी की दिक्कत काफी लोगों को परेशान कर रही है। अगर आपको भी खांसी तो छाती में जलन और बलगम आदि की शिकायत हो रही है। तो घर पर ही देसी रामबाण काढ़ा बनाकर पीना एकदम बेस्ट है, यहां देखें सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने तो खांसी की छुट्टी करने के लिए काढ़ा रेसिपी इन हिंदी। जिसको फॉलो कर आप आसानी से देसी असरदार काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

How to Make Kadha For Cough

घर पर खांसी और बलगम की दिक्कत दूर करने के लिए आप तीन तरह के काढ़े बनाकर पी सकते हैं। जिसमें खास अदरक, तुलसी, अजवाइन, काली मिर्च, लौंग, गुड़ मिलाने पर आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ेगी।

अदरक का काढ़ा

खांसी दूर करने के लिए तो कफ निकालने के लिए अदरक का काढ़ा रामबाण हो सकता है। जिसको बनाने के लिए आपको एक गिलास पानी में अदरक, तुलसी, काली मिर्च, अजवाइन, हल्दी डालकर बढ़िया से उबाल लेना है। और नींबू का रस व शहद एड करके पी लेना है। दिन में दो बार ये काढ़ा पीने से खांसी तो जमा कफ दूर हो जाएगा।

End Of Feed