Lip Balm At Home: गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे आपके होंठ.. बस ऐसे घर पर बनाएं शानदार Lip Balm
How to Make Lip Balm At Home (लिप बाम कैसे बनाते हैं): सर्दियों में होंठ फटने की दिक्कत काफी परेशान करने वाली हो सकती हैं। जिसमें बाजार वाले लिप बाम लगाकर आपके होंठ काले तो और खराब हो सकते हैं। ऐसे में यहां देखें घर पर लिप बाम कैसे बनाते हैं, होममेड लिप बाम हिंदी में।
How to make lip balm at home
How to Make Lip Balm At Home (लिप बाम कैसे बनाते हैं): सर्दियों के मौसम में गाल फटने के साथ साथ होंठ भी कटने फटने की दिक्कत काफी बढ़ जाती है। जिससे लिपस्टिक लगाने पर भी लुक अजीब लगता है, तो होंठ में जलन भी हो सकती है। ऐसे में ड्राई और काले पड़े लिप्स पर बाजार वाला लिप बाम लगाने से भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है। अगर आपको भी इस मौसम में ये वाली दिक्कत परेशान कर रही है। तो आप भी घर पर ही नेचुरल तरीके से लिप बाम तैयार कर अपने होंठों की केयर कर सकते हैं। यहां देखें सिंपल और आसान तरीके से लिप बाम कैसे बनाते हैं हिंदी में।
Homemade Lip Balm How to Make Lip Balm at Home for Soft Lips
एलोवेरा लिप बाम
होंठों को मुलायम और नेचुरल ग्लोइंग रखने के लिए एलोवेरा काफी काम का हो सकता है। आप बढ़िया सा एलोवेरा वाला लिप बाम बना सकते हैं। जिसके लिए आपको केवल 1 चम्मच एलोवेरा जेल और आधी चम्मच नारियल का तेल लेना होगा। और एक छोटी की डिब्बी में एलोवेरा जेल के साथ नारियल का तेल मिक्स करकर सेट होने के लिए रख देना होगा। और बस आपका शानदार सा लिप बाम तैयार है।
चुकंदर लिप बाम
अगर आप होंठो को सॉफ्ट बनाने के साथ साथ उनका कालापन भी घर पर देसी तरीके से दूर करना चाहते हैं। तो ऐसे में चुकंदर वाला लिप बाम आपके बहुत ही ज्यादा काम का हो सकता है। ये वाला लिप बाम बनाने के लिए आपको आधा चम्मच मोम, आधा चम्मच सूखा चुंकदर का पाउडर और एक से दो चम्मच नारियल का तेल लेना होगा। अब लिप बाम बनाने के लिए आपको पैन में तेल, मोम डालकर मिक्स कर लेना है और उसी में चुकंदर का पाउडर डाल लेना है। और बस अच्छे से सेट करके आपका लिप बाम तैयार है।
गुड़हल लिप बाम
घर पर देसी लिप बाम बनाने के लिए आपको 5 गुड़हल के फूल और 2 विटामिन ई के कैप्सूल लेने होंगे। फिर लिप बाम बनाने के लिए फूलों को अच्छे से पीस लना है और उसमें विटामिन ई के कैप्सूल मिलाने हैं। इन्हें ठंडा करके फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रख दें। और जब ये पेस्ट जम जाए तो बस उसे अपने होंठों पर लगा लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Shaadi Ki Shopping: रिश्तेदारों में सस्ते में दें ब्रांडेड कपड़ें, 500 वाले Clothes पाकर करेंगे हजारों की तारीफें
Sleep Divorce: क्यों रोज रात 'डिवोर्स' ले रहे कपल्स, शादी बचाने के लिए जरूरी मान रहे एक्सपर्ट्स, जानिए क्या होता है स्लीप डिवोर्स
Coffee Face Pack For Winter Skin Care: रूखी त्वचा से अब मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल, जानें फेस पैक बनाने का तरीका
Belated Happy Birthday Wishes: गलती हो गई मुझसे माफ कर देना मेरे भाई, देरी से ही सही देता हूं जन्मदिन की बधाई, देखें 20+ Belated birthday Wishes in Hindi
Mehndi Shayari: चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं, बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं.., पढ़ें मेहंदी पर 15 मशहूर शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited