Homemade Lip Balm: इन 3 तरीकों से बनाएं लिप बाम, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ तो बनी रहेगी सर्ख लाली

Homemade Lip Balm: सर्दियों में हमारी स्किन अक्सर ड्राई हो जाते हैं। सबसे ज्यादा तो होंठ फटते हैं, जिनपर बाजार में मिलने वाले लिप बाम का भी कोई असर नहीं होता। आज हम आपको घर पर ही लिप बाम बनना सिखा रखे हैं, जिससे होंठ हमेशा लाल और मुलायम रहेंगे।

How To Make Lip Balm At Home

Homemade Lip Balm: गुलाबी होंठ भला किसे नहीं चाहिए। हालांकि, कई ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से इनका नेचुरल कलर गायब भी हो जाता है। यही नहीं ऐसा होने के पीछे कई अन्य वजहें भी हैं। डेड स्किन या फिर गलत आदतों की वजह से यह समस्या अक्सर होती है। कई महिलाएं अपने काले होठों को लिपस्टिक की मदद से छुपाती हैं, लेकिन हर वक्त ऐसा करना मुमकिन नहीं।

सर्दियों में होंठों को हाइड्रेट और मुलायम बनाए रखने के लिए लिप बाम इस्तेमाल खूब किया जाता है। यह आपके जरूरी ब्यूटी प्रोडक्टों में से एक है, जो हर वक्त हैंडबैग में मौजूद होता है। इसके अलावा विंटर ब्यूटी केयर रूटीन में महिलाएं इसका अक्सर इस्तेमाल करती हैं। होंठों को नेचुरली मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए आप होममेड लिप बाम ट्राई कर सकती हैं। घर में मौजूद ऐसी कई चीजें हैं, जिसकी मदद से आप अपने होंठों को नेचुरल तरीके से मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर हर्बल लिप बाम कैसे बनाए जा सकते हैं।

चुकंदर से बना लिप बाम

अपने होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप चुकंदर से बना लिप बाम अप्लाई कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक चुकंदर लें और उसे अच्छी तरह छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें। अब उसे पीसकर उसका रस एक बर्तन में निकाल कर रख लें। गैस ऑन करें और उसपर उस बर्तन को रख दें। जूस को तब कर उबाले, जब तक कि यह गाढ़ा ना हो जाए। इस दौरान मात्रा कम भी होती जाएगी। जब यह गाढ़ा हो जाए तो एक छोटे से जार में निकालकर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिक्स कर दें। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद बॉटल को रेफ्रिजरेटर में 30 मिनट के लिए रख दें और फिर इस्तेमाल करें।

End Of Feed