Methi Hair Mask for Hair Care: बाल होंगे जड़ से मजबूत, काले, घने, घर पर तैयार करें मेथी हेयर मास्क

Methi Hair Mask for Hair Care: अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो मेथी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जान लें मेथी हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका।

Methi Hair Mask for Hair Care

Methi Hair Mask for Hair Care: काले, लंबे और घने बाल हमारी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन धूल, मिट्टी का असर बालों पर बालों पर पड़ता है। बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में किचन में रखें कुछ मसाले आपके बालों को मजबूती दिला सकते हैं। हम जिस मसाले की बात कर रहे हैं उसका नाम है मेथी। मेथी सेहत के साथ साथ बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। मेथी के दाने विटामिन सी, आयरन, पौटेशियम, निकोटिनिक एसिड और आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होते हैं। ऐसे में ये बालों को काफी फायदे पहुंचाते हैं। यहां जान लें मेथी हेयर मास्क बनाने का तरीका।

मुलायम बालों के लिए मेथी हेयर मास्क

इसके लिए रात में 2 से 3 चम्मच मेथी के दाने को पानी में भिगोकर रख दें। फिर सुबह को इसका पेस्ट तैयार कर लें और बालों पर अप्लाई करें। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को धो लें। इससे बालों में चमक आएगी और बाल मुलायम होंगे।

खुजली के लिए

डैंड्रफ या ड्राईनेस की वजह से बालों में खुजली होती है तो मेथी हेयर मास्क से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए मेथी दाने के पेस्ट में अंडा मिलाकर बालों पर अप्लाई करें। इसे आधे घंटे बालों पर लगाए रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

End Of Feed