Winter Special Food: सर्दी में ताजी मेथी से बनाएं टेस्टी नाश्ता, उंगलियां चाटते रह जाएंगे घरवाले, जानें मेथी के पराठे की Easy Recipe In Hindi

Winter Special Methi Paratha Recipe: सर्दियों के मौसम में पालक, मेथी, बथुआ और कई किस्‍म के साग खूब बिकते हैं। इस मौसम में अलग अलग तरह के पराठे खाने का मजा ही अलग है, तो ऐसे में क्‍यों न गरमा गरम मेथी के पराठों का मजा लिया जाए। मेथी के पराठों को आप लंच बॉक्‍स में भी पैक कर सकती हैं। बच्‍चों को इसे खाने में मजा भी आएगा।

how to make methi ka paratha at home quick recipe in hindi

how to make methi ka paratha at home quick recipe in hindi

Winter Special Methi Paratha Recipe: सर्दियां आते ही मार्केट में ढेर सारे साग मिलने लगते हैं। रंग बिरंगे साग की लाइन लग जाती है। ऐसे में मेथी के साग को खाने का अपना अलग ही मजा होता है। ठंड में मेथी साग की सब्‍जी के अलावा मेथी के पराठों का भी स्‍वाद बेहद लाजवाब होता है। आज हम आपको नाश्‍ते के लिये मेथी के पराठे बनाना सिखाएंगे। मेथी के पराठों को आप सिंपल रायता, आचार या फिर बटर के साथ खा सकते हैं।

चाहें तो मेथी के इन टेस्टी पराठों को ऑफिस या फिर बच्‍चों को स्‍कूल के लिये टिफिन में भी दे सकते हैं। इन्‍हें बनाने में 15-20 मिनट का समय लगता है। खास बात यह है कि यह स्वाद के साथ आपकी सेहत के लिए भी अच्छे हैं। तो देर किस बात की आइये जानते हैं स्वादिष्ट और पौष्टिक मेथी के साग से तैयार होने वाले इन पराठों की आसान रेसिपी...

मेथी का पराठा बनाने की सामग्री-

2 कप गेहूं का आटा

1 कप मेथी की पत्तियां

1 या 2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई

7 से 8 छोटे लहसुन, बारीक कटे हुए

2 चम्मच तेल

आवश्यकतानुसार ½ कप पानी

आवश्यकतानुसार नमक

तेल या घी

मेथी का पराठा बनाने की विधि-

एक ओर मेथी के पत्तों को अच्‍छी तरह से धो कर सुखा लें।

मेथी के पत्तों को बारीक काट लें और एक तरफ रख दें।

एक कटोरे या परात में पूरे गेहूं का आटा और नमक मिलाएं।

कटे हुए मेथी के पत्ते, हरी मिर्च, लहसुन, तेल डालें और मिलाएं।

थोड़ा पानी डालें और चिकना आटा गूंधें।

आटे के मध्यम आकार के गोले बना लें।

आटे को मध्यम आकार की रोटियों में बेल लें।

मेथी पराठे को गरम तवे पर रखें।

जब एक साइड थोड़ा पक जाए या, तब पराठे को पलटें।

इस तरफ तेल या घी फैलाएं।

फिर से पलटें और घी भी लगाएं।

जब तक कि मेथी पराठा समान रूप से पक न जाए और उसमें सुनहरे रंग के धब्बे न हों इसे पकाएं।

पराठे के किनारों को कलछी से दबाएं ताकि वे पक जाएं।

अब गरमा गरम मेथी के पराठे को अचार या दही के साथ परोसें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited