Winter Special Food: सर्दी में ताजी मेथी से बनाएं टेस्टी नाश्ता, उंगलियां चाटते रह जाएंगे घरवाले, जानें मेथी के पराठे की Easy Recipe In Hindi

Winter Special Methi Paratha Recipe: सर्दियों के मौसम में पालक, मेथी, बथुआ और कई किस्‍म के साग खूब बिकते हैं। इस मौसम में अलग अलग तरह के पराठे खाने का मजा ही अलग है, तो ऐसे में क्‍यों न गरमा गरम मेथी के पराठों का मजा लिया जाए। मेथी के पराठों को आप लंच बॉक्‍स में भी पैक कर सकती हैं। बच्‍चों को इसे खाने में मजा भी आएगा।

how to make methi ka paratha at home quick recipe in hindi

Winter Special Methi Paratha Recipe: सर्दियां आते ही मार्केट में ढेर सारे साग मिलने लगते हैं। रंग बिरंगे साग की लाइन लग जाती है। ऐसे में मेथी के साग को खाने का अपना अलग ही मजा होता है। ठंड में मेथी साग की सब्‍जी के अलावा मेथी के पराठों का भी स्‍वाद बेहद लाजवाब होता है। आज हम आपको नाश्‍ते के लिये मेथी के पराठे बनाना सिखाएंगे। मेथी के पराठों को आप सिंपल रायता, आचार या फिर बटर के साथ खा सकते हैं।

चाहें तो मेथी के इन टेस्टी पराठों को ऑफिस या फिर बच्‍चों को स्‍कूल के लिये टिफिन में भी दे सकते हैं। इन्‍हें बनाने में 15-20 मिनट का समय लगता है। खास बात यह है कि यह स्वाद के साथ आपकी सेहत के लिए भी अच्छे हैं। तो देर किस बात की आइये जानते हैं स्वादिष्ट और पौष्टिक मेथी के साग से तैयार होने वाले इन पराठों की आसान रेसिपी...

मेथी का पराठा बनाने की सामग्री-

2 कप गेहूं का आटा

1 कप मेथी की पत्तियां

1 या 2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई

End Of Feed