बजट में बनेगी बात: मुंह की बदबू भगाने में फेल हुए महंगे माउथवॉश तो आजमाएं ये सस्‍ते घरेलू तरीके, देर तक ताजा सांस रहेगी

Mouthwash at Home in Hindi (घर पर माउथवॉश कैसे बनाएं): मुंह को अगर दिन भर फ्रेश रखना हो तो ब्रश करने के अलावा माउथवॉश का भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको घर पर कुछ आसानी से तैयार होने वाले माउथवॉश बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

घर पर माउथवॉश कैसे बनाएं in hindi

Mouthwash at Home in Hindi (घर पर माउथवॉश कैसे बनाएं): मुंह के सेहत का खयाल रखने के लिए दिन में दो बार ब्रश करने के अलावा माउथवॉश का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी जाती है। माउथवॉश से दांतों को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया कम हो जाते हैं और मुंह की गंध खत्म हो जाती है। लेकिन सेंसिटिव मुंह वाले लोगों के लिए बाजार में मिलने वाले माउथवॉश अच्छे नहीं होते। डेंटिस्ट ऐसे में नेचुरल और अल्कोहल-फ्री माउथवॉश इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। आज हम आपके मुंह को तरोताजा रखने वाले कुछ ऐसे माउथवाश को बनाने के तरीके बताने जा रहे हैं जो आसानी से घर पर तैयार हो सकते हैं।

घर पर माउथवॉश कैसे बनाएं in Hindi

नींबू माउथवॉश

इस माउथवॉशको बनाने के लिए एक नींबू और एक कप गुनगुने पानी की जरूरत पड़ेगी। नींबू को गुनगुने पानी में निचोड़ कर अच्छी तरह मिला लें फिर इसे एक मिनट तक मुंह में रखने के बाद कुल्ला करें। इससे दांतों के ऊपर प्लाक बनने की समस्या कम होगी।

हल्दी-लौंग माउथवॉश

इसके लिए आपको 4-5 लौंग, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच चॉक का पाउडर और डेढ़ कप पानी चाहिए। लौंग को कुछ घंटे के लिए पानी में भिगो कर छोड़ दें फिर बाकी की सारी सामग्रियों को पानी में मिलाकर आसानी से माउथवॉश तैयार कर सकते हैं। इसे अच्छी तरह गरारे करने के बाद दांतों और मसूड़ों की बीमारियों से राहत मिलती है।

End Of Feed