रुई सी मुलायम त्वचा पाने के लिए लगाएं पपीते का फेस पैक, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा

How To Make Papaya Face Pack: गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम्स का होना आम बात है। इससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो पपीते के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें फेस पैक इस्तेमाल करने का सही तरीका।

How To Make Papaya Face Pack

How To Make Papaya Face Pack: जून के महीने में भी गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज धूप की वजह स्किन सनबर्न और टैनिंग का शिकार हो रही है। इसकी वजह से स्किन डल और बेजान सी दिख रही है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए लोग कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो घबराने की बात बिल्कुल भी नहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से ना केवल टैनिंग दूर होगी बल्कि स्किन हाइड्रेट भी रहेगी। पपीते फेस पैक का इस्तेमाल कर आप स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकते हैं। पपीते में विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में जानिए पपीते का फेस पैक तैयार करने का सही तरीका।

पपीता फेस पैक तैयार करने का तरीका

पपीता और एलोवेरा फेस पैक

पपीता और एलोवेरा फेस पैक का इस्तेमाल कर आप डॉर्क स्पॉट की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। एलोवेरा चेहरे से दाग-धब्बे हटाने में मददगार साबित होता है। इस फेस का इस्तेमाल करने से स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनती है। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीता का गूदा लें और फिर इसमें 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

पपीता और नींबू का फेस पैक

पपीता और नींबू का फेस पैक इस्तेमाल कर आप स्किन को मुलायम बना सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है। इस फेस को तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

End Of Feed