त्वचा की रंगत निखारने से लेकर दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने तक, स्किन के लिए वरदान से कम नहीं पपीता का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Papaya Face Pack at home: निखरी और बेदाग त्वचा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और स्किन की सही तरह से देखभाल न करने की वजह से स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। स्किन की सही देखभाल ना करने की वजह से चेहरे पर काले दाग-धब्बे यानी डार्क स्पॉट्स होने लगते हैं। ये डॉर्क स्पॉट्स चेहरे की खूबसूरती को भी कम कर सकते हैं।

Papaya Face Pack at home
Papaya Face Pack at home: निखरी और बेदाग त्वचा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और स्किन की सही तरह से देखभाल न करने की वजह से स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। स्किन की सही देखभाल ना करने की वजह से चेहरे पर काले दाग-धब्बे यानी डार्क स्पॉट्स होने लगते हैं। ये डॉर्क स्पॉट्स चेहरे की खूबसूरती को भी कम कर सकते हैं। ऐसे में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बावजूद स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए आप घर पर पपीते का फेस पैक तैयार कर सकते हैं। पपीते का फेस पैक इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत में निखार आता है और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। इसी कड़ी में आज हम आपको पपीता फेस पैक बनाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही बताएंगे कि स्किन के लिए ये कैसे फायदेमंद है।
संबंधित खबरें

पपीता और एलोवेरा फेस पैक

संबंधित खबरें
डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए आप पपीता और एलोवेरा का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को तैयार करना बेहद आसान है। एलोवेरा स्किन को मॉइश्चराइज करता है और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम और चमकदार होती है। फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीता का गूदा लें और इसमें 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
संबंधित खबरें
End Of Feed