दीवाली पर सिर्फ 5 रूपये के पेपर से इस तरह तैयार करें खूबसूरत दीया, डेकोरेशन की होगी जमकर तारीफ

Diwali Decoration Ideas: दीवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन है। कल धनतेरस के त्योहार के साथ दीवाली की शुरुआत हो जाएगी। दीवाली पर घर की सजावट होना लाज्मी है। हर कोई अपने घर को डेकोरेट करता है। घर को सजाने के लिए लोग लाइट्स के साथ साथ दीयों का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दीवाली घर को डेकोरेट करना चाहते हैं तो आप घर पर ही दीये बना सकते हैं।

Diwali Decoration Ideas

Diwali Decoration Ideas: दीवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन है। कल धनतेरस के त्योहार के साथ दीवाली की शुरुआत हो जाएगी। दीवाली पर घर की सजावट होना लाज्मी है। हर कोई अपने घर को डेकोरेट करता है। घर को सजाने के लिए लोग लाइट्स के साथ साथ दीयों का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दीवाली घर को डेकोरेट करना चाहते हैं तो आप घर पर ही दीये बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 5 रूपये खर्च करने की जरूरत है। आप घर पर पेपर से खूबसूरत दीये तैयार कर सकते हैं। घर पर कागज से आप रंग-बिरंगे दीये बना सकते हैं। आप एक या दो रंगों के ही दीये तैयार कर सकते हैं।

घर पर इस तरह बनाएं दीया

घर पर दीया तैयार करने के लिए आप लाल और पीले रंग की कलर शीट ले लें। वहीं लड़ी बनाने के लिए आपको धागों की भी जरूरत होगी। सबसे पहले लाल शीट को गोलाई में काट लें। अब इस गौल शीट को आधा मोड़ें और आधे वाले हिस्से को दोबारा आधा मोड़ लें। इन मुड़ी हुई शीट्स को ग्लू गन से चिपका लें। जब यह तैयार हो जाए तो इसपर पीली शीट को काटकर चिपका लें। अब धागे की मदद से इसकी लड़ी बना लें और घर को लड़ियों की मदद से सजाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed