घर पर झटपट बनाएं आलू चीज बॉल्स, बच्चों को आएगा खूब पसंद

Potato Cheese balls : सर्दियों में अगर आपको कुछ क्रिस्पी और चटपटा खाने का मन है तो आलू चीज बॉल्स बनाएं। इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है। वहीं, आपके बच्चों को यह रेसिपी काफी पसंद आ सकता है। आइए जानते हैं घर पर आलू चीज बॉल्स बनाने की आसान सी रेसिपी

घर पर आलू से बनाएं चीज बॉल्स

मुख्य बातें
  • पोटैटो चीज बॉल्स बच्चों को आएगा पसंद
  • क्रिस्पी चीज बॉल्स हो सकता है बेहतरीन नाश्ता
  • डीप फ्राई होने के कारण अधिक मात्रा में चीज बॉल्स न खाएं


Potato Cheese balls : सर्दियों में अक्सर लोगों को कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का मन करता है। खासतौर पर वीकेंड में बच्चे कुछ स्पेशल चीजें खाने की डिमांड करते हैं। ऐसे में अग अपने बच्चों को क्रिस्पी पोटेटो चीज बॉल्स खिला सकते हैं। यह काफी स्वादिष्ट होता है। साथ ही आपके बच्चों को खूब पसंद आएगा। अगर आप स्नैक्स के रूप में कुछ अच्छे विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है, सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक्स में आप इस शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं पोटैटो चीज बॉल्स की आसान सी रेसिपी क्या है?
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
चीज बॉल्स बनाने का क्या है तरीका ?
संबंधित खबरें
End Of Feed