How To Make Rice Water For Face: चेहरा पर आएगा 440 वोल्ट वाला निखार, बस घर पर ही ऐसे बनाएं खास Rice Water

How To Make Rice Water For Face: सर्दियों में ग्लोइंग स्किन चाहिए तो खास चावल का पानी यूज करना बहुत ही ज्यादा असरदार हो सकता है। राइस वॉटर बालों के साथ साथ आपके चेहरे के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। यहां देखें घर पर राइस वॉटर कैसे बनाएं, चावल का पानी, राइस वॉटर स्प्रे हिंदी।

How To Make Rice Water For Face

How To Make Rice Water For Face: रुखी बेजान स्किन के लिए अगर आप भी घर बैठे बैठे कुछ करना चाहते हैं। तो इस सर्दियों वाले मौसम में खासतौर से ये कोरियन नुस्खे वाला पानी काम का हो सकता है। जिसे आप घर पर ही आसानी से तैयार कर चेहरे पर लगा सकते हैं तो ये बालों के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। बता दें कि खास राइस वॉटर वाला नुस्खा काफी ज्यादा वायरल रहा है, ये नेचुरली आपके चेहरे के लिए टोनर या फेस मास्क जैसे यूज हो सकता है। यहां देखें घर पर राइस वॉटर कैसे बनाएं, चावल का पानी, राइस वॉटर स्प्रे हिंदी।

Rice Water for Skin Homemade, घर पर राइस वॉटर कैसे बनाएं

घर पर बहुत ही शानदार चावल का पानी यानि की राइस वॉटर बनाना है तो आपको सबसे चावल लेना है और उसे या तो भिगो देना है, उबाल देना है या फिर फर्मेंट कर देना है। तीन तरह से आप घर पर आसानी से राइस वॉटर बना सकते हैं। देखें कैसे -

भिगोकर राइस वॉटर कैसे बनाएं

End Of Feed