होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Homemade Gulab Jal: चेहरे पर चांद सा निखार लाता है रोज वॉटर, देखें घर पर गुलाब जल बनाने का आसान तरीका

Homemade Gulab Jal (घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं): वैसे तो बाजार में गुलाब जल खूब मिलते हैं, लेकिन इनमें कैमिकल भी भरपूर होता है। ऐसे में आप गुलाब जल घर पर ही बना सकते हैं। घर पर इन्हें बनाना काफी आसान भी है और ये आपकी स्किन पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं डालते हैं।

how to make rose water at homehow to make rose water at homehow to make rose water at home
how to make rose water at home

Homemade Gulab Jal (घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं): गुलाब जल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और साथ ही इसे बालों पर भी इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल एक एंटी एजिंग प्रोडक्ट की तरह भी यूज किए जाते हैं। खासकर गर्मियों में तो सन बर्न, काले धब्बे और त्वचा को ठंडक देने के लिए गुलाब जल ही बेस्ट है। अब गुलाब जल वैसे तो आप मार्केट से भी खरीदकर ले आते हैं, लेकिन इनमें कई तरह के रसायन होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। ऐसे में तो आपको घर पर ही गुलाब जल बना लेना चाहिए। अगर आप बिना झंझट से आसानी से घर पर ही गुलाब जल बनान चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं।

गुलाब जल बनाने की सामग्री-

- 2 कप ताजे गुलाब की पंखुड़ियां

- 3 कप फिल्टर्ड पानी

- एक ढक्कन वाला पैन

- एक कांच की बोतल या कंटेनर

गुलाब जल बनाने की विधि-

1. गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की ताजी पंखुड़ियां लें और उन्हें साफ पानी से धो लें, इससे उनमें कोई भी गंदगी नहीं रहेगी।

End Of Feed